- हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने की, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनी
- राधिका का एक म्यूजिकल वीडियो सामने आया है, जिसमें इनाम उल हक नामक व्यक्ति उनके साथ नजर आ रहा है.
- गुरुग्राम पुलिस ने दीपक यादव को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने केवल एक दिन की रिमांड मंजूर की.
Radhika Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी दीपक यादव बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या करना चाहता था. लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाया. पुलिस इस मामले में दीपक के अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की तैयारी में है. इस मामले की जांच में पहले कहा गया कि आरोपी ने गांव वालों के तानों से तंग आकर उसकी हत्या की है. हालांकि बाद में जब एनडीटीवी ने इस मामले में ग्राउंड जीरो पर जाकर हकीकत जानने की कोशिश. इस दौरान जो खुलासे हुए वो बेहद चौकाने वाले थे.
गलत निकली ताना मारने वाली बात
दीपक यादव के दोस्त ने एनडीटीवी से कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांववाले ताना मारते थे. कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है. लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है. दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था.उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है.
बेटी का सोशल मीडिया पर वीडियो देख ट्रिगर हुआ था दीपक
एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला है कि दीपक यादव की बेटी राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. गांव के लोगों का कहना है कि दीपक यादव को अपनी बेटी द्वारा वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना कभी भी पसंद नहीं था. बीते दिनों जब उसकी बेटी का एक और वीडियो सामने आया तो हो सकता है दीपक उस वीडियो को देखने के बाद अपना आपा खो बैठा हो. गांववालों और दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार ये लग रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.
राधिका मर्डर केस में क्या नई जानकारी मिली
- राधिका का एक म्यूजिकल वीडियो सामने आया, जिसमें इनाम उल हक नाम का शख्स उनके साथ में नजर आ रहा है.
- मैंने सिर्फ राधिका के साथ म्यूजिकल वीडियो शूट किया, राधिका को पहले से नहीं जानता था: इनाम उल हक नाम
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी पिता दीपक राधिका को मारने से पहले खुद आत्महत्या करना चाह रहा था.
- गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के पिता दीपक यादव को बीते दिन कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से दो दिन की रिमांड मांगी. हालांकि कोर्ट ने पुलिस को दीपक यादव की एक दिन की रिमांड दी.
- राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में राधिका के शरीर से 3 नहीं 4 गोली मिलने की जानकारी मिली है.
- पोस्टमार्टम के बाद राधिका की डेडबॉडी उसके परिवार को सौंप दी गई.
- बीते दिन राधिका का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा गया और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
- NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला कि आरोपी पिता दीपक के पास पैसों की कमी नहीं थी. हर महीने लाखों रुपये किराये के आते थे.
- आरोपी पिता दीपक के दोस्त ने NDTV को बताया कि ताना मारने की बात गलत है.
पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं सवाल
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव से पूछताछ के आधार पर कई तरह की थ्योरी सामने रखी थी. मामले की जांच में जुटे आला अधिकारियों ने कहा था कि आरोपी दीपक यादव चाहता था कि उसकी बेटी अपनी टेनिस एकेडमी बंद कर ले, लेकिन जब राधिका ने उसकी बात नहीं मानी तो दीपक यादव ने उसकी हत्या कर दी. सवाल ये उठता है कि जो पिता अपनी बेटी को टेनिस स्टार बनवाने के लिए उसे बचपन से बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग दे, लाखों रुपये का टेनिस का रैकेट दिलाए, वो और बच्चों को टेनिस की बेहतर ट्रेनिंग दे सके इसके लिए एकेडमी खुलवाए, वह भला उसकी हत्या क्यों करेंगा. और वह भी एकेडमी बंद करने को लेकर. पुलिस ने दूसरी थ्योरी ये दी कि दीपक यादव को उसके गांव वाले बेटी के पैसे पर जीने वाला बोलकर ताना मारते थे. इन तमाम आरोपों को लेकर जब एनडीटीवी ग्राउंड जीरो पर गई और दीपक और राधिका यादव को जानने वालों से बात की तो जो खुलासे हुए वो चौंकाने वाले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं