विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

भारत में बनी इंसास राइफलों पर फिर उठे सवाल, हाईकोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

भारत में बनी इंसास राइफलों पर फिर उठे सवाल, हाईकोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब
फाइल फोटो : इंसास राइफल पकड़े जवान
नई दिल्ली: भारत में बनी इंसास राइफलों पर फिर से सवाल उठे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके बारे में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। एक जनहित याचिका में कहा गया है की इंसास राइफल में गड़बड़िया हैं, जिसकी वजह से आतंकी हमलों और नक्सली हमलों में जवानो की मौत हो रही है।

सुनवाई के दौरान खुद हाई कोर्ट ने भी सरकार से सवाल पूछे। हाई कोर्ट ने कहा कि सरकार नए-नए लड़ाकू विमान ला रही है। नई तकनीक पर भी ध्यान दे रही है।

ऐसे में उन लोगों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, जो इंसास को इस्तेमाल करते हैं। सरकार 10 हफ्तों में इसका जवाब दे।

याचिका में कहा गया कि इंसास न केवल AK47 से महंगी है, बल्कि उसका मुक़ाबला भी नहीं कर सकती। इसी वजह से सेना इसके इस्तेमाल करने से इनकार कर चुकी है, क्योंकि कारगिल युद्ध के वक़्त इंसास में गड़बड़ियां पाई गई थीं।

दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमलों में घायल हुए जवानों ने माना है कि इंसास की वजह से वह नक्सलियों का मुकाबला नहीं कर पाए। यहां तक कि 2011 में सरकार इन्हें हटाने की बात कह चुकी है, लेकिन इसके बावजूद इंसास को हटाया नहीं गया है। हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई 12 अगस्त को करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंसास राइफल, दिल्ली हाईकोर्ट, INSAS Rifle, Delhi High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com