लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. वहीं इस मामले में मृतिका रेवती के पति भास्कर कहते हैं कि "मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था. अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई."
वीडियो देखें
“I am ready to withdraw the case. I was not aware of the arrest and ALLU ARJUN HAS NOTHING TO DO with the stampede in which my wife passed away”, says Revathi's husband, Bhaskar.#WeStandWithAlluArjun #AlluArjunArrest pic.twitter.com/3rojgDjMOa
— Sri Tej (@Alluarjuncult83) December 13, 2024
ल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल हो गई है
साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल हो गई है. पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले उन्हें आरोपी बनाया गया है. हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को शुक्रवार (13 दिसंबर) को उनके घर से अरेस्ट किया था. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने शाम को अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
पूरा मामला जानिए
अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके आवास से हिरासत में लिया गया और पुलिस वाहन में चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया. दरअसल चार दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे. उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था.
अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था. औपचारिक गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को चिकित्सा जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बाताया कि उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.
हैदराबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विक्रम सिंह मान ने कहा, ‘‘हम प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.'' अल्लू अर्जुन ने पिछले सप्ताह मृतका के परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की थी और शोक संतप्त परिवार को आश्वासन भी दिया था कि वे इस दुख की घड़ी में अकेले नहीं हैं और वह व्यक्तिगत रूप से परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले, पुलिस ने अल्लू अर्जुन की फिल्म के ‘प्रीमियर शो' के दौरान भीड़ में धक्की-मुक्की और दम घुटने की वजह से महिला की मौत को लेकर दर्ज मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया था, ‘‘थिएटर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के संबंध में कोई अतिरिक्त प्रावधान नहीं किया था और न ही अभिनेताओं की टीम के लिए कोई अलग प्रवेश या निकास की व्यवस्था थी, हालांकि थिएटर प्रबंधन को उनके आने की सूचना थी.'' अल्लू अर्जुन चार दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ थिएटर में आए और वहां एकत्र लोगों ने उनके साथ थिएटर में प्रवेश करने की कोशिश की. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘उनकी (अल्लू अर्जुन) निजी सुरक्षा टीम ने लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया जिससे स्थिति और बिगड़ गई,
क्योंकि थिएटर में पहले से ही भारी भीड़ जमा थी. मौके का फायदा उठाते हुए अभिनेता और उनकी सुरक्षा टीम के साथ बड़ी संख्या में लोग निचली बालकनी वाले क्षेत्र में घुस गए.'' विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इससे रेवती और उसके बेटे को भारी भीड़ के कारण घुटन महसूस हुई, जिन्हें ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल निचली बालकनी से बाहर निकाला और महिला के बेटे को सीपीआर दिया तथा तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है.'' लड़के का वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं