पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के रुझानों में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता अंजली राय (Anjali Rai) ने कहा है कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हमने जो भी वादे किए हैं, हम उन सबपर खरे उतरेंगे. गौरतलब है, कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक रही अंजली राय ने 2021 में आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थामा था. पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है, रुझानों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के साथ ही बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है.
'एक मौका केजरीवाल नु', अब पूरे देश का नारा : पंजाब में 'आप' की लहर पर जरनैल सिंह
वही, पंजाब में कांग्रेस सत्ता गंवाती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और दूसरी सीट से पीछे चल रहे हैं. नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) अमृतसर सीट से पीछे चल रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया बै. सुबह 11 बजे के रुझानों के मुताबिक पार्टी 117 में से 89 सीटों पर आगे चल रही थी, वहीं 2017 में 77 सीटें पाने वाली कांग्रेस रुझानों में 13 सीटों पर सिमटी दिख रही है.
इसे भी पढ़े: "जनता की आवाज़ ही भगवान की आवाज़ है...", पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP को जीत पर दी बधाई
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस के आपसी झगड़ों के बीच पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर एक जन आधार वाले दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को नवंबर में मुख्यमंत्री बनाया था. इस कदम को उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं