
पंजाब पुलिस की डीएसपी के खिलाफ हुआ एक्शन
अमृतसर:
पंजाब की मान सरकार बीते कुछ समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ खास तौर पर एक्शन में है. फरीदकोट के डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन राजनपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी के ऊपर भ्रष्टाचार की शिकायत रद्द करने के लिए 1 लाख की रिश्वत देने की कोशिश की थी.
पुलिस के अनुसार एसएसपी कार्यालय को रिश्वत देकर शिकायत सेटल कराने की कोशिश की थी. पुलिस ने डीएसपी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार विरोधी क़ानून में एफआईआर दर्ज कर किया गिरफ्तार कर लिया है.भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मान सरकार की ज़ीरो टालरेंस नीति अपना रही है.विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं