विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2022

"वहीं सेंध लगाई, जहां ज़िम्‍मेदारी संभाल रहे थे..." : पंजाब के प्रमुख कांग्रेस नेता ने चन्‍नी पर साधा निशाना

सुनील जाखड़ ने निवर्तमान सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं नहीं चाहता कि वे इस गलती को फिर से करें. एक लीडर के लिए आपको चाल, चलन और चेहरे की जरूरत होती है..'

पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने राज्‍य में कांग्रेस की करारी हार के लिए चन्‍नी पर साधा निशाना

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने राज्‍य विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार का दोष चरणजीत सिंह चन्‍नी को CM पद का चेहरा चुने जाने पर मढ़ा है. NDTV से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि उन्‍हें (चन्‍नी को) भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई की धारणा के साथ लाया गया था, लेकिन उन्‍होंने वहीं सेंध लगाई, जहां वह ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. जाखड़ का आशय चन्‍नी के रिश्‍तेदार के यहां पड़े छापे तथा उसके यहां करोड़ों की रकम बरामद होने से था. जाखड़ ने निवर्तमान CM पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं नहीं चाहता कि वह इस गलती को फिर करें. एक लीडर के लिए आपको चाल, चलन और चेहरे की ज़रूरत होती है. ऐसा कुछ भी नहीं था, जो उनमें विश्‍वास जगाता हो. आप उन्‍हें एक हीरो, शुभंकर (mascot) के रूप में लाना चाहते थे, लेकिन मुझे माफ करें, मैं उन्‍हें स्‍वीकार नहीं करता. कांग्रेस कार्यकर्ता ज्‍यादा बेहतर के हकदार थे.' 

पंजाब में चुनाव के पहले चन्‍नी के रिश्‍तेदार भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद अरेस्‍ट किया गया था. उनके घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. हनी पर अवैध रेत खनन के जरिये भारी पैसा बनाने का आरोप है. वैसे चन्‍नी ने उस पर लगे आरोपों से दूरी बना ली थी. जाखड़ ने कहा कि ऐसी धारणा थी कि नए सीएम अपने को मिले 'सीमित समय' में जो भी हो सकता है, करेंगे और चन्‍नी ने लालच में काम किया. उन्‍होंने कहा, 'आखिर के 111 दिनों में इस सरकार को लेकर यह धारणा था कि उनका पूरा कबीला (चन्‍नी का) इस  तरह से काम कर रहा था जैसे कोई 'कल' नहीं हैं और आइए, हरेक दिन का इस्तेमाल करते हैं.. लोगों की चिंता की परवाह नहीं थी बल्कि खुद की जरूरत को पूरा करने के लिए और अधिक पैसा. आम आदमी की यह धारणा थी.   '

जाखड़ ने कहा, 'आप भ्रष्‍टाचार से भ्रष्‍टाचार का मुकाबला नहीं कर सकते. उनका (चन्‍नी का) रिश्‍तेदार रंगे हाथों पकड़ा गया, उन्‍होंने वहीं सेंध लगाई जहां वो जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 'पंजाब कांग्रेस के इस वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि राज्‍य में पार्टी का खराब प्रदर्शन एक गलती के साथ दूसरी गलती दोहराने का परिणाम था और वरिष्‍ठ नेताओं द्वारा गलत चयन, गांधी परिवार को गुमराह कर रहा था. कांग्रेस को पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP)के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है.

जाखड़ के अनुसार, उन्‍हें उम्‍मीद थी कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की कल की बैठक में इन मुद्दों पर बात होगी लेकिन इसके बजाय उन्‍होंने 'चापलूसी/चाटुकारिता' होती देखी. उन्‍होंने कहा कि हार की स्क्रिप्‍ट उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम और पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने लिख दी थी. वे (रावत) एक तय एजेंडे के साथ आए थे.  जाखड़ के मुताबिक, यह एजेंडा नवजोत सिंह सिद्धू को प्रमोट करने का था जो आक्रामक अंदाज में पंजाब चुनाव में बड़ी भूमिका चाहते थे और उन्‍होंने चुनाव के चार माह पहले मुख्‍यमंत्री के रूप में अमरिंदर सिंह के विकल्‍प के रूप में चन्‍नी के 'आने' में बड़ी भूमिका निभाई.  

* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले

पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्‍वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com