विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

पंजाब की भगवंत मान सरकार हासिल करेगी विश्वासमत, 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र

ऐसा कर भगवंत मान यह साबित करेंगे कि आप के सभी विधायक एकजुट हैं. विश्वासमत परीक्षण के लिए 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है.

पंजाब की भगवंत मान सरकार हासिल करेगी विश्वासमत, 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र
चंडीगढ़:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की अरविंद केजरीवाल सरकार की ही तरह पंजाब में भी आप की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) विश्वास मत हासिल करेगी. ऐसा कर भगवंत मान यह साबित करेंगे कि आप के सभी विधायक एकजुट हैं. विश्वासमत परीक्षण के लिए 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है.

इसी साल फरवरी में हुए पंजाब असेंबली चुनावों में विधानमसभा की कुल 117 सीटों में से 92 पर आप ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए राज्य में पहली बार सरकार बनाई है. 2017 में पार्टी को 20 सीटें मिली थीं.

हाल ही में दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया था. उनकी सरकार के पक्ष में 58 वोट मिले थे, जबकि विरोध में कोई विधायक खड़ा नहीं हुआ था. बीजेपी के तीनों विधायकों को डिप्टी स्पीकर के साथ बहस के बाद सदन से बाहर कर दिया गया था.

विश्वास मत परीक्षण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी तकरीबन 10 राज्यों में 20 करोड़ में विधायक खरीद चुके हैं, दिल्ली में भी 40 विधायक खरीदने की कोशिश थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com