पंजाब में सीएम भगवंत मान ने पल्लेदारी करने को मजबूर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को दी कोच की नौकरी

कुछ दिन पहले परमजीत का मंडी में पल्लेदारी करने का वीडियो वायरल हुआ था, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमजीत कुमार को स्वयं दिया नियुक्ति पत्र

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने पल्लेदारी करने को मजबूर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी को दी कोच की नौकरी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हॉकी खिलाड़ी परमजीत को नियुक्ति पत्र सौंपा.

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दाना मंडी में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे  पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत कुमार को खेल विभाग में कोच के तौर पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने परमजीत को सोमवार 6 मार्च को बठिंडा में कोच के तौर पर ज्वाइन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि परमजीत ने पिछले समय में कई राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. भगवंत मान ने कहा कि दुर्भाग्य से परमजीत कुमार घायल हो गया था जिस कारण उसे मैदान छोड़ना पड़ा था. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण इस प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी को अनाज मंडी में दिहाड़ीदार के तौर पर काम करना पड़ रहा था. भगवंत मान ने कहा कि जब उनको मीडिया के द्वारा इस हॉकी खिलाड़ी की दुर्दशा के बारे पता लगा तो उन्होंने उसे अपनी सरकारी रिहायश पर बुलाकर सरकारी नौकरी की पेशकश की थी. उन्होंने बताया कि अब परमजीत को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है और वह सोमवार को बठिंडा में ज्वाइन कर लेगा. 

मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि परमजीत अपने हुनर और महारत स्वरूप कई और खिलाड़ी पैदा करेगा, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि परमजीत समय पर और शिक्षा हासिल कर लेता है तो उसे नियमों अनुसार तरक्कियां भी मिलेंगी. भगवंत मान ने कहा कि इस खिलाड़ी की तरफ से राज्य के लिए दिए गए कीमती योगदान को मान्यता देने के लिए राज्य सरकार का यह विनम्र प्रयास है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस दौरान परमजीत कुमार ने मुख्यमंत्री के इस कदम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसकी बहुत कम मिसाल मिलती है कि किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा ऐतिहासिक फ़ैसला लिया हो. उसने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान पंजाब बुलंदियां छुएगा. उसने भरोसा दिलाया कि वह मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगा.