पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में सीमा सुरक्षा, बीबीएमबी में नियुक्ति और किसानों के विरोध से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. पंजाब ने इससे पहले गृह मंत्रालय से प्रदेश में अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग भी की थी, जिसे एमएचए ने मंजूरी दे दी है.
जून के पहले सप्ताह में 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की बरसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की थी. गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद पंजाब में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए जल्द ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. पंजाब पुलिस में लगभग 80 हजार जवान हैं, जिनके साथ अर्धसैनिक बल के 1000 जवान सुरक्षा में तैनात होंगे.
पंजाब सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों की कई मांगों को माना, CM मान के साथ बैठक के बाद धरना खत्म
वहीं अतिरिक्त केंद्रीय बलों की मांग को लेकर पंजाब में विपक्ष ने सरकार पर हमले भी तेज कर दिए हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियों से अनुरोध किया है. हालांकि इसी आप पार्टी ने तब आपत्ति जताई थी, जब भारत सरकार ने पंजाब में बीएसएफ के परिचालन क्षेत्राधिकार का विस्तार किया था. लेकिन सुरक्षा विफलता को स्वीकार करने के बाद, आशा है कि अब आप सरकार सुरक्षा चुनौतियों को गंभीरता से संभालेगी.
.@AamAadmiParty govt has requested 10 additional companies of central security forces for Punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 17, 2022
Same AAP objected, when GoI extended operational jurisdiction of @BSF_India in Punjab.
Having admitted security failure, hope it handles security challenge seriously now.
इधर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने सुरक्षा खतरे से निपटने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों की मांग की है. भगवंत मान साहब, क्या यह ऐसा नहीं है कि आपने स्वीकार कर लिया है कि आप पंजाब को सुरक्षा के खतरे का सामना करने में विफल रहे हैं. जबकि पंजाब पुलिस के कमांडो को अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में लगाया गया है और आप केंद्रीय मदद मांग रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं