विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

पंजाब : 'खराब बर्ताव' के आरोप में मुख्य सचिव के खिलाफ प्रस्ताव पास, वित्त मंत्री ने कही ये बात

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मीडिया से स्पष्ट किया कि वह ऐसी किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, जो मुख्य सचिव करन अवतार सिंह द्वारा आयोजित की जाएगी या फिर वह इसमें शामिल होंगे.

पंजाब : 'खराब बर्ताव' के आरोप में मुख्य सचिव के खिलाफ प्रस्ताव पास, वित्त मंत्री ने कही ये बात
पंजाब मंत्रिमंडल ने मुख्य सचिव की निंदा करते हुए प्रस्ताव पास किया (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच पंजाब में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकार के मंत्री और राज्य के मुख्य सचिव आमने-सामने आ गए हैं. पंजाब (Punjab) के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को कैबिनेट की बैठक से दूर रहने के लिए कहा गया. मुख्य सचिव  की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया है. सिंह पर राज्य के मंत्रियों के साथ "दुर्व्यवहार" करने का आरोप है. साथ ही  वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि यदि मुख्य सचिव किसी भी कैबिनेट बैठक को आयोजित करेंगे तो वह उसमें हिस्सा नहीं लेंगे. 

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मीडिया से स्पष्ट किया कि वह ऐसी किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, जो मुख्य सचिव करण अवतार सिंह द्वारा आयोजित की जाएगी या फिर वह इसमें शामिल होंगे. मंत्रियों के प्री-कैबिनेट बैठक से उठ जाने की घटना के दो दिन बाद आज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई. 

बादल ने कहा, "हमने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्य सचिव की ओर से आयोजित किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री भी मौजूद थे और उन्होंने हमें अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. मैंने हाल ही में अपनी मां को खोया है जबकि मेरे पिता आईसीयू में हैं. मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है इसलिए मैं आपको आश्वसत कर सकता हूं कि यह अहंकार के टकराव का मामला नहीं है."

वीडियो: पंजाब में मंदा पड़ा है शराब का धंधा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com