विज्ञापन

...जब महिला ने लुटेरों को घर में नहीं दिया घुसने, भगा दिया वापस; VIDEO देख कहेंगे वाह 'शेरनी'

पंजाब (Punjab) के अमृतसर में एक बहादुर महिला के आगे तीन लुटेरों के मंसूबे असफल हो गए. महिला ने लुटेरों को घर में घुसने नहीं दिया.

...जब महिला ने लुटेरों को घर में नहीं दिया घुसने, भगा दिया वापस; VIDEO देख कहेंगे वाह 'शेरनी'
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के अमृतसर में एक महिला ने सुझबूझ और बहादुरी से अकेले ही तीन लुटेरों को अपने घर में घुसने से रोक दिया. इस दौरान महिला लगातार चिल्‍लाती रही और उसने दरवाजा बंद कर दिया. हालांकि इस दौरान लुटेरे जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लुटेरों के हमले के वक्‍त मनदीप कौर के पति बाहर थे और वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर थीं. हालांकि मनदीप कौर की हिम्‍मत के आगे लुटेरे अपने मंसूबों में असफल रहे. उनके घर में लगे सीसीटीवी में लुटेरों की घर में घुसने की कोशिश और मनदीप कौर द्वारा उन्‍हें रोके जाने की यह घटना कैद हो गई. 

मनदीप कौर के पति जगजीत सिंह एक ज्वैलर हैं. शायद यही कारण रहा कि लुटेरों ने उनके घर को निशाना बनाया.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे वक्‍त के मुताबिक, लुटेरों ने सोमवार शाम को सेंध लगाने का प्रयास किया. 

कपड़े सुखाते वक्‍त लुटेरों को देखा 

इस घटना को लेकर कौर ने कहा कि वह कपड़े सुखा रही थीं, जब उन्होंने अपने घर के पास तीन नकाबपोश लोगों को देखा. जल्द ही तीनों दीवार फांदकर मुख्य दरवाजे के पास पहुंच गए. वह तुरंत दरवाजा बंद करने के लिए दौड़ीं. हालांकि इसी दौरान  लुटेरों ने अंदर जाने के लिए दरवाजे को जोर से धक्का देना शुरू कर दिया.  

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कौर ने अपनी पूरी ताकत से दरवाजा बंद कर दिया, जबकि लुटेरे धक्का देते रहे. वह किसी तरह दरवाजे की कुंडी लगाती है और फिर दरवाजे के सामने सोफा लगा देती है. साथ ही कौर पड़ोसियों को सचेत करने के लिए लगातार चिल्लाती रहती हैं.  सीसीटीवी फुटेज में उनका बेटा और बेटी भी इस घटनाक्रम से तनाव में नजर आ रहे हैं. दरवाजे को सुरक्षित करने के बाद कौर मदद के लिए फोन कॉल करती दिखाई देती हैं और लगातार खिड़कियों को देखती नजर आती हैं कि लुटेरे भाग गए हैं या नहीं. 

लुटेरों को पकड़कर सजा दी जानी चाहिए : मनदीप कौर 

घर के प्रवेश द्वार को दर्शाने वाले दो अन्‍य कैमरों में तीन लुटेरे मुख्य दरवाजे पर जोर से धक्का देते कैद हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए बहादुर महिला ने कहा कि उनके बच्चे सदमे में हैं. उन्होंने कहा, "उन्हें (लुटेरों को) पकड़ा जाना चाहिए और सजा दी जानी चाहिए."

महिला पुलिस अधिकारी एके सोही ने कहा कि वे लूट के प्रयास की जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है, जिससे उन्‍हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: