विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

अब बादलों को जेल भिजवाकर ही पंजाब छोड़ेंगे : लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल

अब बादलों को जेल भिजवाकर ही पंजाब छोड़ेंगे : लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल
फोटो- अरविंद केजरीवाल...
नई दिल्‍ली/लुधियाना: आगामी पंजाब चुनाव के मद्देनजर राज्‍य के चार दिवसीय दौरे पर गए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सत्तारूढ़ बादल सरकार, खासकर उप मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने लुधियाना में कहा कि पंजाब चुनाव आने वाले हैं, लिहाज़ा सुखबीर सिंह बादल ने हमें बदनाम करने की साजिश रची हुई हैं. उन्‍होंने हमारे खिलाफ 63 फर्जी सीडी भी तैयार की हुई हैं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अब मैं आ गया हूं और यहीं पंजाब में खूंटा गाड़कर बैठूंगा. जब तक बादलों को जेल नहीं भिजवा दूंगा, तब तक पंजाब नहीं छोड़ेंगे.


अरविंद केजरीवाल द्वारा कही गई प्रमुख बातें...
 
  1. पंजाब में किसान बहुत बुरे हाल में है.. किसान खुदकुशी कर रहे हैं.
  2. एक वक्‍त था जब पंजाब का किसान पूरे देश में सबसे खुशहाल माना जाता था.
  3. पंजाब के किसानों के घर में खुशियां वापस लाने का हमने पूरा खाका तैयार किया है. जल्‍द ही इसका ब्‍लू प्रिंट जनता के सामने रखेंगे. यह ब्‍लू प्रिंट भी जनता ने ही तैयार किया है.
  4. सत्‍ता में आने पर पंजाब के किसानों को कर्ज से मुक्‍त करवाया जाएगा. गरीब किसानों का सारा लोन माफ किया जाएगा. बाकी किसानों का सारा ब्‍याज माफ किया जाएगा. दिसंबर 2018 तक पंजाब के सारे किसानों को लोन से मुक्ति दिलवा दी जाएगी.
  5. पंजाब के चुनाव आने वाले हैं और लोगों ने हमसे पहले ही कहा था कि सुखबीर सिंह बादल आपके खिलाफ साजिश रचेंगे. अब हम पर आरोप लगने चालू हो गए हैं.
  6. मुझे पता चला है कि सुखबीर ने हमारे खिलाफ 63 फर्जी सीडी बना रखी हैं. इसके लिए उन्‍होंने एक कंपनी भी हायर की हुई है.
  7. अब रोज दो-चार सीडी रोज जारी कर हमारे ऊपर कीचड़ उछाली जाएगी.
  8. पंजाब की जनता बड़ी सयानी है. वो बादलों की साजिश समझती है.
  9. मैं आय गया हूं और यहीं पर खूंटा गाडकर बैठूंगा. जब तक सुखबीर बादल का खूंटा नहीं उखाड़ देते, बादलों का जेल नहीं भिजवा देते, तब तक यही पंजाब में हूं और पंजाब छोड़कर नहीं जा रहा.
  10. अब बादलों को जेल भिजवाकर ही पंजाब छोड़ेंगे.
  11. अब हमारे ऊपर हमले भी होंगे. इससे पहले दौरे में मुझ पर हमला किया गया था.
  12. अभी हमारे सांसदों पर भी मलोट में हमला किया गया.
  13. आज मैं नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर था, तो अचानक बीजेपी के महिला मार्चो ने हम पर हमला कर दिया
  14. ये सब हम पर हमला भी करेंगे, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
  15. मैं बादलों को कहना चाहता हूं कि हम आंदोलन से निकली हुई पार्टी हैं. हमने डंडे भी खाएं हैं, वाटर केनन भी झेले हैं. हम जान हथेली पर लेकर चलते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं.
  16. पूरा पंजाब इस बार बदलने के लिए तैयार है.
  17. यह चुनाव एक क्रांति होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
अब बादलों को जेल भिजवाकर ही पंजाब छोड़ेंगे : लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com