याकूब मेमन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सलमान खान ने 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के समर्थन में शनिवार देर रात एक के बाद एक 14 ट्वीट किए। जिसमें याकूब को फांसी नहीं दी जानी चाहिए से लेकर, याकूब के भाई टाइगर मेमन को पकड़ने और उसे फांसी देनी की बात भी शामिल थी। सलमान ने अपने एक ट्वीट में ये भी कहा था कि एक निर्दोष को फांसी देने से मानवता कलंकित होती है। अब बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिखने लगा है और मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है।
- बीजेपी नेता और सांसद किरीट सोमैया ने कहा, 'मैं कल लोकसभा में सलमान खान के ट्वीट के मामले को उठाऊंगा। सलमान खान को देश से माफी मांगनी चाहिए।
- याकूब मेमन का समर्थन करने के मामले में 'भाईजान' को अपने पिता का भी साथ नहीं मिला। मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने कहा, 'मैं अपने बेटे सलमान के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं। उन्हें इस तरह के गंभीर विषयों पर बिना जानकारी के कुछ भी नहीं कहना चाहिए। उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। सलमान को पूरे मामले की जानकारी नहीं है और लोग उसे माफ कर दें।'
- शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमें ऐसे मामलों को तवज्जो ही नहीं देनी चाहिए। अब कई लोग इस तरह की बातें करेंगे। क्या वे कोर्ट के फैसले को चुनौती दे रहे हैं?'
- योगगुरु बाबा रामदेव ने इस मामले में कहा, 'देशद्रोहियों को सबक सिखाना जरूरी है। जो लोग मानवता के नाम पर देशद्रोहियों का समर्थन कर रहे हैं उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए।'
- सीपीआई नेता डी. राजा बोले, 'हम मृत्यु दंड के खिलाफ हैं। मुझे लगता है कि दोषी को सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन मौत की सजा नहीं को कम करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, 1993 मुंबई बम धमाके, याकूब मेमन, ट्वीट, टाइगर मेमन, योगगुरु बाबा रामदेव, Anti-National Activities, Ramdev, Salman Khan, Yakub Memon, Tiger Memon