विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2022

देश के 60 हवाई अड्डों पर सामान्य सुरक्षा के लिए CISF की जगह निजी सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे

हवाई अड्डों के सुरक्षा व्यय में कमी आएगी और सीआईएसएफ कर्मियों को अन्य एयरपोर्टों पर तैनात किया जा सकेगा

देश के 60 हवाई अड्डों पर सामान्य सुरक्षा के लिए  CISF की जगह निजी सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे
चेन्नई हवाई अड्डे पर निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों को प्रशिक्षण दिया गया.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के फैसले के अनुरूप देश के 60 हवाई अड्डों पर  निजी सुरक्षा एजेंसी (PSA) के कुल 1924 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इनकी तैनाती गैर-प्रमुख ड्यूटी करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों के स्थान पर की जाएगी. इस निर्णय से सुरक्षा व्यय में कमी आएगी और सीआईएसएफ कर्मियों को अन्य हवाई अड्डों पर तैनात किया जा सकेगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी. इस फैसले से नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के संचालन में अधिक मदद मिलेगी.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 45 हवाई अड्डों पर गैर-प्रमुख पदों पर पुनर्वास महानिदेशालय (DGR) की ओर से प्रायोजित सुरक्षा एजेंसियों के 581 सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया है. इन सुरक्षा कर्मियों को चयनित हवाई अड्डों पर विमानन सुरक्षा (AVSEC) प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद तैनात किया जाएगा. 

6a9h0mdg

आज से 16 हवाई अड्डों के लिए 161 डीजीआर कर्मी एवीएसईसी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तैनात किया जाएगा. कोलकाता हवाई अड्डे पर 9 सितंबर से पहले एवीएसईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 74 डीजीआर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बाकी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com