
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेवी के लिए स्वदेशी सोनार और मिसाइल खरीदी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताएं विशेष रूप से बढ़ सकेंगी
सीतारमण के रक्षामंत्री बनने के बाद डीएसी की पहली बैठक
हर पखवाड़े डीएसी की बैठक आयोजित करने का फैसला
मंत्री ने हर पखवाड़े डीएसी की बैठक आयोजित करने का फैसला किया है. डीएसी रक्षा अधिग्रहण का निर्णय लेने वाली मंत्रालय की सर्वोच्च संस्था है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि डीएसी ने बुधवार को भारतीय नौसेना के लिए उन्नत सोनार खरीदने की जरूरत को मंजूरी दी.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में भारतीय फौजों की तैनाती नहीं : सीतारमण
इन सोनार को डीआरडीओ और नवल फिजिकल व ओसेनोग्राफिक लैबोरेटरी ने घरेलू स्तर पर डिजाइन व विकसित किया है. मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "इससे नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा."
VIDEO : आतंकी ठिकानों के लिए कहीं कोई जगह नहीं
सीतारमण ने मुख्य अधिग्रहण योजनाओं की समीक्षा की और योजनाओं की सावधानीपूर्वक निगरानी करने और उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं