विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

नौसेना के लिए स्वदेशी सोनार और मिसाइल खरीदने का 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में दी परियोजना को स्वीकृति

नौसेना के लिए स्वदेशी सोनार और मिसाइल खरीदने का 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेवी के लिए स्वदेशी सोनार और मिसाइल खरीदी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताएं विशेष रूप से बढ़ सकेंगी
सीतारमण के रक्षामंत्री बनने के बाद डीएसी की पहली बैठक
हर पखवाड़े डीएसी की बैठक आयोजित करने का फैसला
नई दिल्ली: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुधवार को भारतीय नौसेना की जहाजों के लिए स्वदेशी सोनार खरीदने और मिसाइल खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये मूल्य की एक परियोजना को मंजूरी दे दी. सीतारमण के रक्षामंत्री बनने के बाद परिषद की यह पहली बैठक थी.

मंत्री ने हर पखवाड़े डीएसी की बैठक आयोजित करने का फैसला किया है. डीएसी रक्षा अधिग्रहण का निर्णय लेने वाली मंत्रालय की सर्वोच्च संस्था है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि डीएसी ने बुधवार को भारतीय नौसेना के लिए उन्नत सोनार खरीदने की जरूरत को मंजूरी दी.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में भारतीय फौजों की तैनाती नहीं : सीतारमण

इन सोनार को डीआरडीओ और नवल फिजिकल व ओसेनोग्राफिक लैबोरेटरी ने घरेलू स्तर पर डिजाइन व विकसित किया है. मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "इससे नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा."

VIDEO : आतंकी ठिकानों के लिए कहीं कोई जगह नहीं

सीतारमण ने मुख्य अधिग्रहण योजनाओं की समीक्षा की और योजनाओं की सावधानीपूर्वक निगरानी करने और उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com