विज्ञापन

प्रियंका गांधी को असम की जिम्मेदारी, पिछली बार जीत-हार के बीच वोट का कम अंतर, इस बार कितना अवसर?

इमरान मसूद ने कुछ दिन पहले कहा था - प्रियंका गांधी को बनाओ प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी की तरह बांग्लादेश को देंगी जवाब. अब इमरान को प्रियंका की टीम में रखा गया है.

प्रियंका गांधी को असम की जिम्मेदारी, पिछली बार जीत-हार के बीच वोट का कम अंतर, इस बार कितना अवसर?
  • कांग्रेस ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, असम और बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है.
  • असम की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष प्रियंका गांधी होंगी. पहली बार गांधी परिवार से किसी को यह पद मिला है.
  • सांसद इमरान मसूद को भी असम की स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया है जो प्रियंका गांधी के साथ काम करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

देश के कई राज्‍यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, असमऔर पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है. ऐसा हर बार होता है और यह रूटीन प्रक्रिया है. हालांकि इस बार प्रियंका गांधी को असम की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष होंगी. ऐसा पहली बार है जब गांधी परिवार से किसी राज्‍य की स्‍क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी का काम होता है विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करना. राज्य की हर विधानसभा से जो भी नाम आएंगे, उसमें से सबसे बेहतर उम्मीदवार का चयन कर उसे एक, दो, तीन की वरीयता में डाल कर कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखना. उम्मीदवारों के इस पैनल पर अंतिम फैसला कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लेती है.

असम की इस स्क्रीनिंग कमेटी में प्रियंका गांधी के साथ दो अन्य सदस्यों के अलावा इमरान मसूद भी हैं, जो सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद हैं. हालांकि सबसे दिलचस्प बात ये है कि इन्‍हीं इमरान मसूद ने ठीक दस दिन पहले प्रियंका गांधी को लेकर एक बयान दिया था जो काफी सुर्खियों में रहा था. इमरान मसूद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर कहा था कि बनाइए प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री वो इंदिरा गांधी की तरह बांग्लादेश को जवाब देंगी, वो इंदिरा गांधी की पोती हैं. इमरान मसूद के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था और इसके कई मायने निकाले गए थे. अब इमरान मसूद को प्रियंका गांधी की टीम में ही जगह दी गई है.

प्रियंका गांधी को क्‍यों दिया असम का जिम्‍मा?

अब सवाल उठता है कि प्रियंका गांधी को असम के स्क्रीनिंग कमेटी का जिम्मा क्यों दिया गया है और क्‍या इसके पीछे भी सोची समझी रणनीति है. असम के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई भी युवा हैं, उनके पिता तरुण गोगोई कई बार असम के मुख्यमंत्री रहे और 10 जनपथ के करीबी थे. गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं यानी राहुल गांधी के बाद कांग्रेस संसदीय दल में उनकी हैसियत नंबर 2 की है. गौरव गोगोई, सचिन पायलट, जीतू पटवारी जैसे नेताओं को कांग्रेस की नई पीढ़ी के नेताओं के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में प्रियंका गांधी को गौरव गोगोई के मददगार के रूप में देखा जा रहा है.

ऐसे में सवाल ये भी है कि असम ही क्यों, क्या यहां कांग्रेस के लिए कोई चांस है, क्या गौरव गोगोई हिमंता बिस्‍वा सरमा को चुनौती दे पाएंगे. बहुत सारे जानकार मानते हैं कि इस चुनाव में तो संभव नहीं हैं. हां, गौरव गोगोई लगे रहे तो पांच साल बाद संभव है. हालांकि असम के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं. दरअसल, वहां चुनाव गठबंधन के बीच होता है, जैसे पिछली बार एनडीए को 126 विधानसभा सीटों में 75 सीटें मिली थी और कांग्रेस गठबंधन वाली महाजोत को 50 सीट. हालांकि यदि आप वोटों के प्रतिशत को देखें तो एनडीए को 43.9 फीसदी वोट मिले थे, जबकि महाजोत को 42.3 फीसदी यानी अंतर सिर्फ 1.6 फीसदी वोटों का ही था.

असम में एनडीए को चुनौती कितनी संभव?

असम में यदि इंडिया गठबंधन क्षेत्रीय दलों के साथ एक मजबूत गठबंधन बनाता है तो एनडीए को चुनौती दी जा सकती है और उसके लिए जरूरी है सही उम्मीदवारों के चयन की, क्योंकि कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाई भतीजावाद और पैसे देकर टिकट देने तक के आरोप आम हैं. अब प्रियंका गांधी के रहते कम से कम ये आरोप तो नहीं लगेंगे. असम में बहुत सारे छोटे-छोटे दल हैं, जो चुनाव के वक्त अलग-अलग गठबंधन में बंट जाते हैं. पिछले चुनाव में भी वहां तीन गठबंधनों ने चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस के कई जानकार मानते हैं कि प्रियंका गांधी के संसद में हाल के दौरान उनके प्रदर्शन के बाद ये जिम्‍मेदारी उनके लिए अहम है, जो आने वाले दिनों में उनके कांग्रेस में और भी बड़ी भूमिका की ओर इशारा कर रही है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने 5 राज्यों के चुनाव के लिए स्क्रिनिंग कमेटी का किया गठन

ये भी पढ़ें: कहां है खूबसूरत रणथंभौर, जहां प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और अवीवा बेग की सगाई, टाइगर रिजर्व, किला-झील घूमिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com