Priyanka Gandhi Election Result: वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Bypoll 2024 Election Result) पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. वायनाड के चुनाव नतीजों में प्रियंका गांधी को बड़ी जीत मिली है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार प्रियंका गांधी वाद्रा ने 4.1 लाख मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हो हराया है.
प्रियंका को 6,22,338 वोट मिले जो इस वर्ष अप्रैल में लोकसभा चुनाव में वायनाड में उनके भाई राहुल गांधी को मिले 6,47,445 मतों से कम हैं. हालांकि, वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कम मतदान होने के बावजूद प्रियंका गांधी की जीत का अंतर 4,10,931 रहा जो कि राहुल गांधी की 3,64,422 मतों के अंतर से अधिक है.
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘वायनाड की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिसे आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है. वह आपकी आशाओं और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.''
कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार उपचुनाव लड़ा. ये प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है. वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. इनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं. यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.
कितने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव
वायनाड में प्रियंका समेत 16 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है और अब वोटों की गिनती हो रही है. वायनाड सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. जबकि उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार नव्या हरिदास से हुआ. वायनाड में इस बार करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अप्रैल में जब राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी.
लोकसभा सीट | कांग्रेस उम्मीदवार | सीपीएम उम्मीदवार | भाजपा उम्मीदवार | कौन आगे |
वायनाड | प्रियंका गांधी वाड्रा(जीतीं) | सत्यन मोकेरी | नव्या हरिदास | प्रियंका |
प्रियंका को संसद में देखेंगे...; वायनाड के चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने शनिवार को वायनाड में प्रियंका गांधी की शानदार जीत का स्वागत करते हुए कहा, "अच्छी खबर यह है कि अब हम प्रियंका को संसद में देखेंगे." पटेल ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के प्रदर्शन पर भी निराशा जताई और कहा कि राज्य से आने वाले नतीजों को देखना दुखद है. एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, "अच्छी खबर यह है कि अब हम प्रियंका जी को वायनाड में शानदार जीत के साथ संसद में देखेंगे. पार्टी गुजरात और कर्नाटक की तीनों सीटों पर उपचुनाव में आगे चल रही है. हमारा गठबंधन झारखंड में भी आगे चल रहा है. महाराष्ट्र से आने वाले नतीजों को देखना दुखद है. इस मौके पर मैं अपने पिता अहमद पटेल को याद करता हूं क्योंकि महा विकास अघाड़ी उन्हीं के दिमाग की उपज थी.
प्रियंका की जीत लगभग पक्की
कांग्रेस की शीर्ष नेता प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को केरल के वायनाड से अपनी पहली चुनावी जीत की ओर आसानी से बढ़ चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार, इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की उम्मीदवार प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में मतों की गिनती के पांच घंटे बाद 3.8 लाख से अधिक मतों से अपनी बढ़त बढ़ा ली.
हम जीत की उम्मीद कर रहे थे...; नव्या हरिदास
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के रुझान पर भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, "जब मतगणना शुरू हुई तो हम जीत की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि हमने लोगों से सिर्फ वायनाड के विकास की बात कही थी... पिछले कई दशकों से यहां कोई विकास नहीं हुआ है। इस चुनाव के दौरान विकासोन्मुख चुनाव अभियान चलाया गया था और हमें उम्मीद थी कि लोग मंडल के विकास के हिसाब से अपने मन की बात कहेंगे लेकिन अप्रत्याशित रूप से चुनाव परिणाम बहुत कम रहा। भाजपा उस स्तर तक नहीं पहुंच पाई जिसकी हमें उम्मीद थी."
प्रियंका गांधी दो लाख वोटों से आगे
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को शुरू हुई और शुरुआती तीन घंटे की मतगणना में कांग्रेस नीत यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा दो लाख से अधिक मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के पूर्वाह्न 11.23 बजे के आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका को 3,17,983 वोट मिले, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 1,08,810 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास को 60,692 वोट मिले.
प्रियंका को राहुल से ज्यादा वोट मिलेंगे...; इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड लोकसभा चुनाव में अपने भाई राहुल गांधी से अधिक वोट मिलेंगे. आईयूएमएल सुप्रीमो पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि रुझानों के अनुसार, प्रियंका को राहुल से अधिक वोट मिलेंगे और वह अपने भाई से भी अधिक बहुमत हासिल करेंगी.
क्या राहुल का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी प्रियंका, राहुल को मिले थे 6 लाख से ज्यादा वोट
- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्यन मोकेरी (कम्युनिस्ट पार्टी) को पछाड़ते हुए अच्छी खासी लीड लेती दिख रही हैं. प्रियंका गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.
- ईसीआई के मुताबिक (खबर लिखे जाने तक) प्रियंका गांधी को 3,37064 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सत्यन मोकेरी को केवल 1 लाख 15 हजार से ज्यादा वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. स्पष्ट है कि प्रियंका ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है. इस बीच, एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी का 6 लाख से ज्यादा वोटों वाला रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?
वायनाड सीट से प्रियंका गांधी ने बनाई शानदार बढ़त, एक लाख वोटों से आगे
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बना चुकी हैं. मतगणना की शुरुआत से ही प्रियंका गांधी लगातार आगे बढ़ रही हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंचीं
कांग्रेस नेता और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंचीं. वह केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव में आगे चल रही हैं.
वायनाड में प्रियंका गांधी की बढ़त बरकरार
वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी. जो कि अभी भी बरकरार है. प्रियंका पहली बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रही है.
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने बढ़त बना ली है.
वायनाड लोकसभा उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आगे
केरल की वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह प्रारंभ हुई जिसके शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी आगे हैं. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई.
केरल से शुरुआती रुझान आए
केरल में वायनाड लोकसभा सीट, पलक्कड़ और चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. जहां से शुरुआती रुझान आने लगे हैं.
वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त
वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल चुकी है. फिलहाल प्रियंका गांधी 700 से ज्यादा वोटों से आगे चल रह ीहै. हालांकि ये बेहद ही शुरुआती बढ़त है. इसमें वक्त के साथ तब्दीलियां देखने को मिलती रहेगी.
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में कौन आगे
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. फिलहाल जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं. उसमें महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं एवीएम पिछड़ा हुआ है. हालांकि ये बेहद ही शुरुआती रुझान है. अभी इन रुझानों में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा.
वायनाड में मतगणना शुरू
वायनाड में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. वायनाड के चुनाव नतीजों पर सभी की नजरें इसलिए लगी है क्योंकि यहां से इस बार प्रियंका गांधी मैदान में हैं.
वायनाड में प्रियंका गांधी के सामने कौन?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनके भाई राहुल गांधी करते थे. डाले गए मतों की गिनती के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. वायनाड में प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी की नव्या हरिदास से था.
मतगणना से पहले क्या बोलीं बीजेपी उम्मीदवार
केरल: वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने मतगणना पर कहा, "हमारे पास अगले 5 वर्षों में लागू करने के लिए स्पष्ट योजनाएं हैं. अगर लोगों को वायनाड भूमि के विकास में दृढ़ विश्वास है, तो वे NDA को समर्थन देंगे."
मतगणना की तैयारियां तेज
केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला था. वीडियो वायनाड जिले के कलपेट्टा में मतगणना केंद्र के बाहर से है.
वायनाड के चुनाव नतीजे आज
केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इस बार यहां से 16 उम्मीदवार मैदान में हैं और इनमें से ज्यादातर निर्दलीय हैं. इस सीट पर संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की प्रियंका गांधी वाद्रा, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला है.