कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा शिमला पहुंचे. शिमला में उन्होंने प्रसिद्ध जाखू मंदिर में माथा टेका. यह मंदिर भगवान हनुमान का मंदिर है और शिमला शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. रॉबर्ट वाड्रा ने शिमला के जाखू मंदिर में माथा टेकने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिमला उनका परिवारिक घर है और वह अक्सर यहां आते रहते हैं. उन्होंने मंदिर में प्रार्थना करते हुए अपने परिवार, प्रियंका और बच्चों के लिए दुआ की और साथ ही देश के लिए भी प्रार्थना की.
रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?
रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि उनकी प्रार्थना थी कि देश में भाईचारा बना रहे और धर्म की राजनीति न हो. उन्होंने मस्जिदों में होने वाले सर्वेक्षणों का विरोध किया और धर्मनिरपेक्षता की अहमियत पर जोर दिया. उनका मानना है कि देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए और जब लोग एकजुट होंगे तभी देश प्रगति करेगा.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी संसद में न केवल अपने विचारों को व्यक्त करेंगी, बल्कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित करेंगी. जिनमें वे भी मुद्दे शामिल हैं, जिन पर भाजपा बात नहीं करना चाहती. मुझे उम्मीद है कि वह संसद में बड़ा बदलाव लाएंगी.
क्यों खास है ये मंदिर?
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हनुमान जी का एक पौराणिक मंदिर है. यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बहुत महत्व रखता है. यह मंदिर जाखू मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. मंदिर का स्थान शिमला शहर के सबसे ऊंचे पहाड़ी स्थानों में से एक पर स्थित है, जो श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करता है. ऐसा माना जाता है कि त्रेता युग में हनुमान जी यहां आए थे.
मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है. यही वजह है कि आज सुबह-सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जाखू मंदिर पहुंचीं और हनुमान जी का दर्शन पूजन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं