प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के आदिवासी लाभार्थियों से गुजरात के दाहोद में बुधवार को बातचीत की और कहा कि पहले इस प्रकार की अनेक योजनाएं सिर्फ कागजों में ही होती थीं, लेकिन अब जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने दाहोद के बाहरी इलाके में जनजातीय समुदाय के लोगों की एक बड़ी सभा को संबोधित करने से पहले उनसे बातचीत की.
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिन लोगों से बातचीत की वे मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सहित योजना अनेक योजनाओं के लाभार्थी हैं.
पीएम मोदी ने एक जनजातीय लाभार्थियों से बातचीत का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
I was overjoyed after interacting with tribal beneficiaries of various governmental schemes. In the last few years, their ‘Ease of Living' has been enhanced.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2022
Watch this video… pic.twitter.com/uoEqp3Q8Ga
बातचीत के दौरान कुछ मेडिकल के छात्रों ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस प्रकार से छात्रवृत्ति ने चिकित्सक बनने के उनके सपने को साकार करने में मदद की है. विज्ञप्ति में कहा गया कि लाभार्थियों ने प्राकृतिक खेती और जैविक खेती के लाभों के बारे में भी बताया और यह भी बताया कि इससे कैसे उनकी आय बढ़ रही है. एक दिव्यांग दंपती ने सरकारी पहल से होने वाले लाभों के बारे में बताया, जिसने उन्हें ‘आत्मनिर्भर'बनाया है.
ये भी पढ़ें-
असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा
दिल्ली के जहांगीरपुरी में थमे बुलडोज़र, आज होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 10 बड़ी बातें
दिल्ली: स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने मिला खून से सना शव
ये भी देखें-देश प्रदेश: महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट की भरमार, साइबर सेल कार्रवाई में जुटी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं