विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

ललित गेट पर बोली कांग्रेस, 'राज धर्म' नहीं 'राजे धर्म' निभा रहे हैं पीएम मोदी

ललित गेट पर बोली कांग्रेस, 'राज धर्म' नहीं 'राजे धर्म' निभा रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: ललित मोदी प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उन पर आरोप लगाया कि वह विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बचाकर 'राज धर्म' नहीं 'राजे धर्म' निभा रहे हैं।

राजे और स्वराज को हटाने की कांग्रेस की मांग को दोहराते हुए पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री को 'ललित धर्म' या 'राजे धर्म' नहीं राजधर्म का पालन करना चाहिए।'

प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए अपने वादे के बाद भ्रष्टाचार और कालाधन के मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया 'बेहद निराशाजनक' है। उन्होंने आरोप लगाया, 'इन मुद्दों पर कदम उठाने की जगह मोदी, जिनके पास काला धन है उनके संरक्षक हो गए हैं।'

कुमार की यह टिप्पणी कुछ दिनों तक समर्थन में आवाज नहीं उठने के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के राजे के बचाव में आगे आने की पृष्ठभूमि में आई है।

हालांकि, राजस्थान भाजपा ने उन पर लगे सभी आरोपों को यह कहते हुए खारिज किया है कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के आव्रजन आवेदन के समर्थन में जिस दस्तावेज पर राजे ने दस्तखत किया उसे उन्होंने किसी अदालत में पेश नहीं किया।

हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता ने दलील दी कि ललित मोदी के आव्रजन आवेदन का गुप्त रूप से समर्थन कर राजे ने 'राष्ट्र-विरोधी' काम किया है। उन्होंने दावा किया इससे भाजपा का 'छद्म राष्ट्रवाद' उजागर हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com