विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

"राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू को वोट देने का दें निर्देश": शिवसेना सांसद ने उद्धव को पत्र लिख की अपील

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराधिकारी चुनने के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है. शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में तीन सदस्य हैं.

"राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू को वोट देने का दें निर्देश": शिवसेना सांसद ने उद्धव को पत्र लिख की अपील
राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा को खड़ा किया है.
मुंबई:

शिवसेना के लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखा है. जिसमें अपील की है कि वह अपने सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव में राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दें. ठाकरे को लिखे पत्र में दक्षिण मध्य मुंबई के लोकसभा सदस्य शेवाले ने कहा कि राजनीति में आने से पहले मुर्मू शिक्षिका थीं और बाद में वह ओडिशा की मंत्री बनीं और उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के तौर पर भी अपनी सेवा दी.

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (आदिवासी) पृष्ठभूमि और सामाजिक क्षेत्र में योगदान पर विचार करते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुर्मू का समर्थन करने की घोषणा करें और उसी के अनुरूप सभी शिवसेना सांसदों को ऐसा करने का निर्देश दें.''

शेवाले ने रेखांकित किया कि शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने वर्ष 2007 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया था बल्कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रत्याशी और महाराष्ट्र निवासी प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड : दो बहादुर किसानों ने कन्हैया लाल के हत्यारों का किया था 30 किमी तक पीछा

शेवाले ने कहा कि इसी प्रकार शिवसेना ने वर्ष 2012 में संप्रग के राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया जबकि वह कांग्रेस नीत गठबंधन का हिस्सा नहीं थी. वहीं  इसे पहले शिवसेना की एक और सांसद भावना गवली ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था. इस और एकनाथ शिंदे और बागी विधायको को माफ करने का पत्र लिख चुकी हैं.

गौरतलब है कि शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में तीन सदस्य हैं. मुर्मू को समर्थन देने के मुद्दे पर शिवसेना के बागी गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि राज्य के विधायकों और सांसदों को राजग प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होने की जरूरत है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराधिकारी चुनने के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है. राजग प्रत्याशी राष्ट्रपति चुनाव आराम से जीतने की स्थिति में है, क्योंकि कुल मतों का लगभग 50 फीसदी हिस्सा उसके पास है.

VIDEO: मुंबई की बारिश से बढ़ी लोगों की मुसीबतें, लोगों के घरों में भरा पानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com