विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

केंद्रीय मंत्री ने प्रणब मुखर्जी के लिए छोड़ा बंगला, जुलाई के बाद राष्‍ट्रपति का होगा नया आशियाना

केंद्रीय मंत्री ने प्रणब मुखर्जी के लिए छोड़ा बंगला, जुलाई के बाद राष्‍ट्रपति का होगा नया आशियाना
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इस साल जुलाई में कार्यकाल खत्‍म हो रहा है.(फाइल फोटो)
  • जुलाई में खत्‍म हो रहा राष्‍ट्रपति पद का कार्यकाल
  • उसके बाद 10 राजाजी मार्ग पर होगा नया आशियाना
  • अभी तक महेश शर्मा रह रहे थे इस बंगले में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग पर स्थित बंगले को खाली कर दिया है और इस बंगले को अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए तैयार किया जा रहा है. वह राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसी बंगले में रहेंगे. शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग वाला घर खाली कर दिया है. इस साल जुलाई में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी से प्रणब मुखर्जी मुक्त हो जाएंगे.

इस बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साल 2015 तक यानी अपनी मृत्यु तक रह रहे थे और बाद में इसे केंद्रीय मंत्री को आवंटित कर दिया गया.

पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com