विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

दिल्ली सरकार के होर्डिंग पर अब महामहिम छाए

दिल्ली सरकार के होर्डिंग पर अब महामहिम छाए
नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो भी होर्डिंग या पोस्टर शहर में लगवाती है वो सुर्खियां बटोर ही लेता है। दिल्ली सरकार ने अब राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की फ़ोटो के साथ नए होर्डिंग लगवाने शुरू किये हैं।

असल में ये होर्डिंग आने वाले शिक्षक दिवस का प्रचार है जिसमें राष्ट्रपति की बड़ी सी फ़ोटो लगाकर कहा गया है कि इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति बच्चों को पढ़ाएंगे और 4 सितम्बर को 11:30 बजे टीवी पर ज़रूर देखें।

आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने महामहिम के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो एक दिन के लिए दिल्ली सरकार के स्कूल में आकर शिक्षक की तरह पढ़ायें जिसको राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद 4 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन परिसर के भीतर डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय बाल विद्यालय में सुबह ये कार्यक्रम होना तय हुआ।

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी पहली बार ऐसे किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और ये दिल्ली सरकार के लिए भी किसी मेगा इवेंट से कम नहीं, इसलिए वो इसका प्रचार भी करने जुट गई है।

लेकिन होर्डिंग पे लिखा है कि टीवी पर ज़रूर देखें, इससे ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार की इस कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर भी कोई योजना हो सकती है जो आने वाले दिनों में सामने आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, होर्डिंग, सरकारी विज्ञापन, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, Delhi Government, President Pranab Mukherjee, Hording, Arvind Kejirwal, Manish Sisodia