राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर जागरूकता और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. इसके साथ ही उन्होंने मां दुर्गा से नैतिकता के मार्ग पर चलने और समाज के कल्याण के लिए काम करने के लिए मार्गदर्शन करने की भी कामना की.
अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं."
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर जागरूकता और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. कई रूपों में पूजी जाने वाली मां दुर्गा हमें विभाजनकारी और विनाशकारी ताकतों को दूर रखने की शक्ति देती हैं.
उन्होंने कहा कि मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि वह नैतिकता के मार्ग पर चलने और समाज कल्याण के लिए काम करने के लिए हमारा मागदर्शन करें. हमें राष्ट्र निर्माण में महिलाओं को समान और सम्माननीय भागीदार बनाकर उन्हें सशक्त बनाना चाहिए.
राष्ट्रपति ने कहा कि आइए हम अच्छे आचरण का पालन करते हुए सेवा की भावना के साथ देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लें.
ये भी पढ़ें :
* जूहू के दुर्गा पंडाल में पहुंची काजोल, पीली साड़ी वाला लुक देखकर फैन्स हुए इंप्रेस
* Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में माता को भूलकर भी न चढ़ाएं ये 5 चीजें, माना जाता है बेहद अशुभ
* यूट्यूबर्स को इस पंडाल में नहीं होगी जाने की इजाजत, नो एंट्री का नोटिस वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं