विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 19, 2023

यूट्यूबर्स को इस पंडाल में नहीं होगी जाने की इजाजत, नो एंट्री का नोटिस वायरल

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स की मौजूदगी की वजह से शानदार पूजा पंडाल अक्सर वायरल हो जाते हैं, लेकिन शायद इस साल ऐसा न हो, क्योंकि कोलकाता के कुछ पूजा पंडालों में यूट्यूबर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

Read Time: 3 mins
यूट्यूबर्स को इस पंडाल में नहीं होगी जाने की इजाजत, नो एंट्री का नोटिस वायरल
इस पूजा पंडाल में यूट्यूबर्स को नहीं मिलेगी एंट्री, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की तैयारियां दो महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं. देश-विदेश से कलाकार यहां पहुंचते हैं और नायाब कलाकारी का नमूना पेश करते हैं. दुर्गा मां की प्रतिमा से लेकर पंडाल सभी को बड़े ही भव्य और यूनिक स्टाइल में तैयार किया जाता है. यहां पंडालों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है और कई बार तो भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स की मौजूदगी की वजह से शानदार पूजा पंडाल अक्सर वायरल हो जाते हैं, लेकिन शायद इस साल ऐसा न हो, क्योंकि कोलकाता के कुछ पूजा पंडालों में यूट्यूबर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

यहां देखें पोस्ट

दुर्गा पूजा पंडाल की मेजबानी करने वाले कोलकाता स्थित क्लब, पूर्वाचल शक्ति संघ के पंडाल से ली गई तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में पंडाल के बाहर लिखी सूचना नजर आती है, जिसमें लिखा है, ‘नो यूट्यूबर्स अलाउड'. इस नोटिस को शेयर करते हुए एक एक्स (ट्विटर) यूजर स्वाति मोइत्रा ने लिखा, 'कोलकाता के पूजा कर्ताओं को यह मिल गया है.'

नेटिजन्स ने किया फैसले का समर्थन (Kolkata Durga Puja pandal no entry notice for YouTubers)

इस नोटिस के सामने आने के बाद इस पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह हर जगह होना चाहिए, ये आजकल उपद्रव मचा रहे हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह एक अच्छा निर्णय है.' एक यूजर ने एक मॉल में भीड़भाड़ का उदाहरण देते हुए इस निर्णय का समर्थन करते हुए लिखा, 'पिछले रविवार को, एक्सिस मॉल में लगभग भगदड़ जैसी स्थिति थी. अधिकांश दिनों में मुश्किल से 100-150 लोगों को इधर-उधर घूमते देखा जा सकता है. उस दिन सुरक्षा को प्रवेश बंद करना पड़ा, क्योंकि हजारों लोग किसी यूट्यूबर के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए वहां जमा हो गए थे.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उफनती नदी में फंस गया था बछड़ा, जान की बाजी लगाकर शख्स ने दी नई जिंदगी, देखें- रेस्क्यू का खतरनाक VIDEO
यूट्यूबर्स को इस पंडाल में नहीं होगी जाने की इजाजत, नो एंट्री का नोटिस वायरल
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Next Article
मां को बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया भैंस का बछड़ा, काफी देर तक खदेड़ा, उल्टे पांव भागता रहा हाथी और फिर जो हुआ...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com