राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार का हिस्सा बनने की अपील करते हुए उनसे अपना मत देने के लिए कहा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक वीडियो शेयर किया गया है.
इस वीडियो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के साथ-साथ लोकतंत्र की जननी भी है. हमारे लिए चुनाव सबसे बड़ा त्योहार भी है और राष्ट्र का गौरव भी है. मुझे विश्वास है कि सभी मतदाता, विशेषकर पहली बार मत करने वाले मतदाता, मतदान के लिए उत्सुक होंगे. जब आप मतदान करेंगे तो यह आपको सशक्त करने वाला पल होगा. आप बटन दबा कर हमारे देश के भावी स्वरूप का निर्धारण करने में मदद करेंगे. मेरा अनुरोध है कि आप सभी इसमें भाग लें और दुनिया में लोकतंत्र के आदर्श को मजबूत बनाएं".
In the world's largest democracy, Lok Sabha elections are more than just a duty; they're a celebration of pride and unity.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 22, 2024
Listen to President of India's message on the importance of voting. ✨#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #Elections2024 @rashtrapatibhvn @DDNational pic.twitter.com/wJOrZspHbQ
बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही इसी बीच 4 राज्यों की विधानसभा के लिए भी मतदान होने वाला है. बता दें कि देशभर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा.
इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं