विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2025

दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश करने से AAP सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा : BJP

भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. आप ने 22 सीट पर जीत दर्ज की और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.

दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश करने से AAP सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा : BJP
नई दिल्ली:

रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि नगर प्रशासन पर कैग की 14 रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश किए जाने पर आप सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा. उन्होंने एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक भी रिपोर्ट पेश नहीं की. गुप्ता ने कहा कि एक बार जब ये रिपोर्ट सामने आएंगी, तो आप सरकार के गलत काम सामने आ जाएंगे.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कई सत्रों के दौरान इस मुद्दे को उठाने के बावजूद उचित प्रतिक्रिया मिलने के बजाय पिछले सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने हमारे साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया.''गुप्ता और भाजपा के छह अन्य विधायकों ने पिछले साल दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कैग की रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिए जाने का आग्रह किया था.

उन्होंने आप सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह जानबूझकर इस डर से रिपोर्ट रोक रही थी कि इससे प्रशासन के भीतर भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा. गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि जब रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएं, तो उन्हें ध्यान से पढ़ें, सुनें और देखें.''

उन्होंने कहा, ‘‘आप खुद देखिए कि आप ने 10 साल तक किस तरह कुशासन किया. जिम्मेदार लोगों को जल्द ही जवाबदेह ठहराया जाएगा.''

भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. आप ने 22 सीट पर जीत दर्ज की और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com