विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2023

नूंह में कल हिंदू संगठनों की दुबारा शोभायात्रा निकालने की तैयारी, प्रशासन सतर्क

आईजी राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा कि प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं दी गई है

नूंह में कल हिंदू संगठनों की दुबारा शोभायात्रा निकालने की तैयारी, प्रशासन सतर्क
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

पिछले दिनों हिंसा ग्रस्त रहे हरियाणा के नूंह शहर में कल, यानी  28 अगस्त को हिंदू संगठन दुबारा शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. सोमवार को हिंदू संगठनों की इस शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है. इसके बावजूद शोभायात्रा निकाले जाने की सूचनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 

साउथ रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल में करने की भरपूर कोशिश की जाएगी. 

आईजी रेवाड़ी रेंज ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com