उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों भड़की हिंसा (Prayagraj Violence) मामले में कार्रवाई जारी है. रविवार को प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया. घर तोड़े जाने पर जावेद अहमद की बेटी ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए सवाल उठाया है कि 'अचानक से मेरा घर अवैध कैसे हो गया?'. सोमैया फातिमा ने कहा कि यह बात समझना बहुत जरूरी है कि अचानक से हमारा घर अवैध कैसे हो गया? जब हमलोग हर बार टैक्स देते रहे हैं तब फिर अचानक बिना किसी नोटिस के एक दिन के अंदर ही अंदर अवैध कैसे हो गया? ये सब 12 घंटे के अंदर हो गया. यह घर मेरी अम्मी के नाम पर था. मेरे नाना ने उनको गिफ्ट में दिया था. इसमे मेरे अब्बा का कोई हाथ नहीं था. जमीन मेरी अम्मी का था. जिस पर बने घर को अवैध बताकर तोड़ दिया गया है.
प्रयागराज हिंसा के आरोपी की बेटी सोमैया फातिमा ने कहा, "अचानक से बिना किसी नोटिस के हमारा घर अवैध कैसे हो गया" #HumLog #PrayagrajViolence #ProphetCommentRow pic.twitter.com/7YucgIsA4N
— NDTV India (@ndtvindia) June 12, 2022
बताते चलें कि प्रयागराज में हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का मामला गरमा गया है. वकीलों के एक समूह ने इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.वकीलों की तरफ से कहा गया है कि जिस घर को तोड़ा गया है उसका मालिक आरोपी जावेद नहीं था. घर जावेद की पत्नी के नाम है. घर को ध्वस्त करना कानून के खिलाफ है. आरोपी की पत्नी को अवैध निर्माण की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई हिंसा मामले में वेलफेर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव जावेद अहमद को गिरफ्तार किया गया था. वहीं रविवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से उसके आलीशान घर को ध्वस्त कर दिया गया. अवैध निर्माण करने के आरोप में प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गयी. कार्रवाई से पहले जावेद के घर के बाहर पीडीएस की ओर से नोटिस चिपकाया गया था.
ये भी पढ़ें-
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
- Watch: प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई
- "क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?": पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को फटकारते हुए पूछा
Video : रांची हिंसा को स्थानीय लोगों ने बताया काला धब्बा, कहा- बाहर से आए थे लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं