विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2020

प्रशांत किशोर और सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग जारी, JDU नेता ने पुराना वीडियो शेयर कर दिया ये जवाब

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की गठबंधन सरकार है. BJP नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं.

प्रशांत किशोर और सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग जारी, JDU नेता ने पुराना वीडियो शेयर कर दिया ये जवाब
प्रशांत किशोर JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की गठबंधन सरकार है. BJP नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) JDU नेता हैं. यह बात हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सत्ताधारी दलों की इन दो कद्दावर शख्सियतों के बीच जुबानी जंग बदस्तूर जारी है. हाल ही में सुशील मोदी ने ट्विटर पर बगैर नाम लिए कुछ लोगों पर नीतीश कुमार के प्रति अहसान फरामोश होने का आरोप मढ़ दिया. प्रशांत किशोर ने शायद इसे अपनी तौहीन समझा और कुछ देर पहले एक ट्वीट में सुशील मोदी के एक पुराने वीडियो में उनको ही टैग करते हुए जवाब दिया.

बीते दिनों सुशील कुमार मोदी ने एक पोस्टर ट्वीट किया जिसमें लिखा था, 'नीतीश कुमार जी के साथ यह विडंबना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिनको फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं. उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैर-राजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊंचा ओहदा दे दिया, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने थैंकलेस होने से गुरेज नहीं किया. राजनीति में भी हमेशा सब जायज नहीं होता.'

जिसके बाद प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'लोगों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में सुशील कुमार मोदी जी का कोई जोड़ नहीं है. देखिए पहले बोलकर बता रहे थे और अब डिप्टी सीएम बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं. इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है.'

CAA पर JDU में कलह? नीतीश कुमार को पवन वर्मा का जवाब- पार्टी छोड़ने का तो विकल्प सभी के पास है

प्रशांत किशोर ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी कह रहे हैं, 'नीतीश कुमार अपने आप को बिहार का पर्याय समझने लगे हैं. नीतीश कुमार बिहार नहीं हैं और बिहार न ही बिहार नीतीश कुमार है. इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया, वो जमाना चला गया और नीतीश के डीएनए में विश्वासघात है, धोखाधड़ी है. उन्होंने जिस प्रकार से जीतन राम मांझी को धोखा दिया, जिस तरह से 17 साल की दोस्ती के बाद बीजेपी को धोखा दिया, जिस तरह से बिहार की जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात किया, जिस व्यक्ति ने शिवानंद तिवारी से लेकर जॉर्ज फर्नांडीज तक के साथ विश्वासघात किया, लालू यादव को जिसने धोखा दिया, ये विश्वासघात या धोखाधड़ी है, ये नीतीश कुमार का डीएनए है न कि बिहार के लोगों का डीएनए है.'

VIDEO: प्रशांत किशोर की BJP पर बयानबाजी के बीच नीतीश कुमार ने कहा, 'सब ठीक है'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com