विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 25, 2020

जो जवाब प्रशांत भूषण ने दिया, वह ज़्यादा अपमानजनक है : सुप्रीम कोर्ट

प्रशांत भूषण के कोर्ट की अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि भूषण को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए, उन्हें सजा न दी जाए.

जो जवाब प्रशांत भूषण ने दिया, वह ज़्यादा अपमानजनक है : सुप्रीम कोर्ट
प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए, सज़ा न दी जाए : SC में AG
नई दिल्ली:

प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) के कोर्ट की अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि भूषण को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए, उन्हें सजा न दी जाए. इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशांत भूषण ने अपनी टिप्पणी के जवाब में जो बयान दिया है वह ज्यादा अपमानजनक है. बताते चलें कि पिछली सुनवाई में प्रशांत भूषण ने  2009 में दिए अपने बयान पर खेद जताया था लेकिन बिना शर्त माफ़ी नहीं मांगी थी. उन्होंने कहा था कि तब मेरे कहने का तात्पर्य भ्रष्टाचार कहना नहीं था बल्कि सही तरीक़े से कर्तव्य न निभाने की बात थी. जानकारी के लिए बता दें कि 2009 में एक इंटरव्यू में वकील भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के 8 पूर्व चीफ़ जस्टिस को भ्रष्ट कहा था.

जस्टिस मिश्रा ने कहा, 'ट्वीट को न्‍यायोचित ठहराने संबंधी उनका जवाब पढ़ता दर्दनाक है. यह पूरी तरह अनुचित है. प्रशांत भूषण जैसे वरिष्‍ठ मेंबर से ऐसी उम्‍मीद नहीं की जाती. यह केवल उन्‍हीं की बात नहीं है, यह अब सामान्‍य बनता जा रहा है. यदि 30 वर्ष से कोर्ट में खड़ा जैसा होने वाले भूषण जैसा शख्‍स ऐसा कहता है तो लोग उन पर विश्‍वास करते हैं. वे सोचते हैं जो वे कह रहे हैं वह सच है. भले ही यह कुछ और हो. इसे आसानी से अनदेखा किया जा सकता था लेकन जब भूषण कुछ कहते हैं तो इसका कुछ असर होता है.'

यह भी पढ़ें: अवमानना के मामले में प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित दलील दाखिल की

उन्‍होंने कहा, 'आपको इस बारे में कहीं न कहीं फर्क करना होगा. स्‍वस्‍थ आलोचना से कोई परेशानी नहीं है. यह किसी संस्‍थान की भलाई के लिए है. आप इस सिस्‍टम का हिस्‍सा हैं, आप सिस्‍टम को तबाह नहीं कर सके. हमें एक-दूसरे का सम्‍मान करना होगा. यह सिस्‍टम के बारे में है. यदि हम एक-दूसरे को तबाह करेंगे तो संस्‍थान के प्रति विश्‍वास किसका रह जाएगा. आपको सहनशील होना होगा, देखिए कोई क्‍या कर रहा है और क्‍यों? केवल हमला मत करिए. जज अपना बचाव करने या स्‍पष्‍टीकरण देने प्रेस में नहीं जा सकते. हमें जो कुछ कहना है, उसे फैसले में लिख देंगे. बहुत सारी बातें हैं लेकिन क्‍या हम प्रेस के पास जा सकते हैं. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. यह जजों के लिए Ethics है. यदि हम एक-दूसरे से लड़ेंगे, एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे तो हम संस्‍थान को ही खत्‍म कर देंगे.'

इससे पहले, सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि न्यायपालिक में करप्शन को लेकर कई पूर्व जज बोल चुके हैं. लिहाजा भूषण को एक चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए. ऐसे बयान सिर्फ कोर्ट को बताने के लिए दिए जाते हैं कि आप अस्पष्ट दिख रहे हैं और आपमें भी सुधार की जरूरत है. उन्हें सिर्फ ऐसे बयान दोबारा नहीं देने की चेतावनी देकर छोड़ देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: प्रशांत भूषण पर कोर्ट की अवमानना केस को लेकर बोले कुमार विश्वास - जानता हूं, वह माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि...

बता दें कि 2009 अदालत की अवमानना मामले में चल रही सुनवाई फिलहाल टल गई है. अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की नई बेंच मामले की सुनवाई करेगी. जस्टिस अरूण मिश्रा की बेंच ने इसे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) के पास भेजा है. अब CJI द्वारा नई बेंच का गठन किया जाएगा. सुनवाई के दौरान जस्टिस मिश्रा ने कहा वो रिटायर हो रहे हैं अब अगली सुनवाई करने वाली उचित बेंच ये तय करेगी कि इस मामले को बडी बेंच के पास भेजा जा सकता है या नहीं.

Video: प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से किया इंकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को झटका, सेबी ने 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
जो जवाब प्रशांत भूषण ने दिया, वह ज़्यादा अपमानजनक है : सुप्रीम कोर्ट
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Next Article
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;