Kolkata:
केंद्रीय वित्तमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने कहा कि लोकपाल विधेयक के लिए आंदोलन कर रहे समाज के नेताओं ने इस तरह के संकेत दिया है, मानो वे सांसद बन गए हों। मुखर्जी ने कहा, जिस तरह इस देश में समाज आंदोलन चल रहा है, यह संकेत दे रहा है कि जैसे उसके नेता सांसद बन गए हों। हावड़ा जिले के शिवपुर में बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि हनोई में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि भारत सरकार देश में समाज आंदोलन को इस कदर इतना ज्यादा महत्व क्यों दे रही है। मुखर्जी ने कहा, मैंने उनसे कहा कि भारतीय लोकतंत्र गतिहीन नहीं है। यह बहुपक्षीय लोकतंत्र है। हमें विभिन्न लोगों और संगठनों के विचारों पर गौर करना है। यह एक नई तरह की प्रक्रिया है। हमें उन्हें सुनना है। वित्तमंत्री ने कहा कि किसी भी अहम मुद्दे पर हजारों विचार हैं, जिन्हें सुनना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं