विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2014

राष्ट्रपति की सेना के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई

राष्ट्रपति की सेना के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

देश के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने थोड़ा असहज महसूस किया और फिर सीने में दर्द की शिकायत भी की। राष्ट्रपति को एसिडिटी का अटैक आया था, जिसके बाद महामहिम को इलाज के लिए आर्मी रिसर्च एंड रेफ़रल अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।

राष्ट्रपति को हार्ट में दो जगह ब्लॉकेज की परेशानी थी, जहां स्टैंट लगाए गए हैं। महामहिम की एंजियोग्राफ़ी और फिर एंजियोप्लास्टी की गई। अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत पहले से बेहतर है। हालांकि वह अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे। 79 साल के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी काफ़ी सक्रिय हैं और लगातार कई समारोह में शिरकत करते रहते हैं।

राष्ट्रपति ने ड्रेमेटिक डेकेड द इंदिरा गांधी इयर्स किताब लिखी हैं, जिसमें उन्होंने 70 के दशक की घटनाओं पर अपने विचार और राय रखे हैं। इस पुस्तक में उन्होंने उन दिनों के घटनाक्रम को याद किया, जब इंदिरा गांधी जनवरी, 1980 में सत्ता में लौटी थीं। (पढ़ें- जब प्रणब को इंदिरा गांधी से पड़ी डांट)

उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रपति पूरी तरह से ठीक होकर आ जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, एंजियोप्लास्टी, अस्पताल में प्रणब मुखर्जी, Pranab Mukherjee, President Pranab Mukerjee, Angioplasty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com