विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

अपने जन्मदिन के मौके पर सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे अभिनेता प्रकाश राज, कहा- मैं साथ हूं

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक यहां करीब तीन सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं.

अपने जन्मदिन के मौके पर सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे अभिनेता प्रकाश राज, कहा- मैं साथ हूं
लेह:

अभिनेता प्रकाश राज ने लद्दाख में अनशन पर बैठे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मंगलवार को मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया. लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक यहां करीब तीन सप्ताह से भूख हड़ताल पर हैं.

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुखर आलोचक प्रकाश राज ने वांगचुक के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि जब सरकारें अपने वादे पूरा नहीं करती हैं, तो लोगों के पास एकजुट होने और अपने संवैधानिक अधिकारों के अनुसार आवाज उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता.

प्रकाश राज ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आज मेरा जन्मदिन है.. और मैं सोनम वांगचुक तथा लद्दाख के लोगों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन कर इसका जश्न मना रहा हूं जो हमारे लिए.. हमारे देश.. हमारे पर्यावरण और हमारे भविष्य के लिए लड़ रहे हैं... आइए उनके साथ खड़े हों.''

वांगचुक से मुलाकात करने के बाद प्रकाश राज ने कहा, ‘‘ हमने लोगों और वैज्ञानिकों से सुना है कि उनसे भाजपा द्वारा (लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने का) वादा किया गया है, और जब हम उन्हें उनके वादे की याद दिलाते हैं तो वे उन्हें अपराधियों के रूप में देखते हैं. नेता चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं और झूठी उम्मीदें पैदा कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब वे हमसे वोट लेते हैं, तो अगले पांच साल तक पीछे मुड़कर नहीं देखते. उनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है, हम मूर्ख हैं जो उनकी बातों पर भरोसा कर रहे हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com