विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2017

सरकार ने किया साफ, नहीं बदला जाएगा दयाल सिंह कॉलेज का नाम

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दयाल सिंह कालेज का नाम बदलकर वंदे मातरम रखने का फैसला सरकार का फैसला नहीं है और इस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

सरकार ने किया साफ, नहीं बदला जाएगा दयाल सिंह कॉलेज का नाम
दयाल सिंह कॉलेज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने के अटकलों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि दयाल सिंह कॉलेज का नाम नहीं बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि दयाल सिंह कालेज का नाम बदलकर वंदे मातरम रखने का फैसला सरकार का फैसला नहीं है और इस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. साथ ही सरकार ने दयाल सिंह कॉलेज के संचालक मंडल पर 'बेवजह का विवाद पैदा करने' का आरोप लगाया.

जावड़ेकर ने यह बात शून्यकाल में तब कही जब शिरोमणि अकाली दल के सदस्य नरेश गुजराल ने यह मुद्दा उठाया. गुजराल ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दयाल सिंह कालेज की प्रबंधन समिति ने इस सांध्यकालीन कॉलेज का नाम बदल कर वंदे मातरम महाविद्यालय रखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें - दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत, कहा- पहले खुद अपना नाम बदलें

उन्होंने कहा ‘मैं मानता हूं कि वंदे मातरम कहने से हर भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना बलवती हो जाती है. सरकार को पूरे देश में वंदे मातरम विश्वविद्यालयों की स्थापना करना चाहिए. लेकिन किसी संस्थान के नाम को नहीं बदलना चाहिए.’ गुजराल ने कहा ‘अल्पसंख्यक संस्थान का नाम बदलने से सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं. मेरे विचार से इसकी निंदा की जानी चाहिए.’ इस मुद्दे पर सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए गुजराल ने कहा कि प्रबंधन समिति को तत्काल बदला जाना चाहिए.

विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया. बता दें कि कॉलेज के संचालक मंडल ने 18 नवंबर को यह घोषणा की थी कि दयाल सिंह कॉलेज (सांध्यकालीन) का नाम बदलकर वंदे मातरम महाविद्यालय रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें - प्राइम टाइम इंट्रो : दयाल सिंह सांध्य कॉलेज का नाम बदलने पर बवाल

जावडे़कर ने कहा ‘यह सरकार का फैसला नहीं है और न ही यह सरकार को पसंद है. इसलिए हमने फैसले पर फिलहाल रोक लगाने और शीघ्र ही एक बैठक बुलाने को कहा है. यह हमें पसंद नहीं है और इस तरह से नहीं होगा.’ जावड़ेकर ने यह भी बताया कि दयाल सिंह कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है और विश्वविद्यालय को इस बारे में बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि भावनाओं से खिलवाड़ कर अनावश्यक विवाद पैदा करना गलत है.

गुजराल ने कहा था कि परमार्थ कार्यों से जुडे़ दयाल सिंह मजीठिया ने अपना पूरा जीवन और अपनी जमा पूंजी शिक्षा में लगाई और कई स्कूल कालेज स्थापित किए. लाहौर में भी एक दयाल सिंह कालेज है. बता दें कि सरदार दयाल सिंह मजीठिया की संपत्ति से निर्मित, इस कॉलेज की स्थापना 1910 में लाहौर में की गई थी और इसका नाम इसके संस्थापक के नाम पर रखा गया था. दिल्ली में इस कॉलेज की स्थापना 1959 में की गई.

VIDEO: दयाल सिंह सांध्य कॉलेज का नाम बदलने पर बवाल (इनपुट एजेंसियों से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
सरकार ने किया साफ, नहीं बदला जाएगा दयाल सिंह कॉलेज का नाम
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com