विज्ञापन

राजस्थान में बीजेपी संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना, अध्यक्ष के लिए इन तीन नेताओं के नामों की चर्चा

राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने की इस्तीफे की पेशकश, ओबीसी को राज्य में संगठन की कमान सौंपी जाने की चर्चा

राजस्थान में बीजेपी संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना, अध्यक्ष के लिए इन तीन नेताओं के नामों की चर्चा
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस्तीफे की पेशकश की है.
नई दिल्ली/ जयपुर:

राजस्थान के बीजेपी (Rajasthan BJP) संगठन में नेतृत्व परिवर्तन होने की संभावना है. ओबीसी को प्रदेश संगठन की कमान सौंपने की चर्चा चल रही है. राज्य के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने एक बार फिर इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने एक व्यक्ति, एक पद के तहत इस्तीफे की पेशकश की है. वे चित्तौड़गढ़ से सांसद भी हैं.

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मदन राठौड़, प्रभुलाल सैनी और राजेंद्र गहलोत के नामों की चर्चा चल रही है. मदन राठौड़ और राजेंद्र गहलोत राज्यसभा के जबकि सैनी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. यह तीनों अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं.

सीपी जोशी को पिछले साल मार्च में राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दोनों ही ब्राह्मण हैं लिहाजा बीजेपी ओबीसी को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है.

सीपी जोशी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद और फिर जब वे चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तब भी इस्तीफा देने की पेशकश की थी. जोशी ने बीजेपी आलाकमान से कहा था कि एक व्यक्ति, एक पद के फॉर्मूले के तहत उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए.

इन दिनों दिल्ली में संसद के मानसून सत्र में भाग ले रहे सीपी जोशी ने फिर से इस्तीफा देने की पेशकश की है. सीपी जोशी को 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 

तब वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया के बीच गुटबाजी के कारण चित्तौड़गढ़ के इस गैर-विवादास्पद लो प्रोफाइल राजनेता को राज्य में पार्टी की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव का प्रबंधन किया और राजस्थान में पार्टी को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें- 

किरोड़ीलाल मीणा ने यूं ही नहीं किया 'रघुकुल' वाला त्याग, राजस्थान की राजनीति समझिए

अपनी सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत ने अवैध फोन टैपिंग करवाई: गजेंद्र सिंह शेखावत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल
राजस्थान में बीजेपी संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना, अध्यक्ष के लिए इन तीन नेताओं के नामों की चर्चा
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Next Article
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com