विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2021

80 से लोगों से 8 करोड़ रुपये ठगने वाला शख्स दिल्ली में धरा गया, पोंजी स्कीम का इस्तेमाल : पुलिस

पुलिस ने कहा कि करीब तीन साल पहले केस दर्ज हुआ था तब से आरोपी दलपति फरार था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार पता बदला रहा था.

80 से लोगों से 8 करोड़ रुपये ठगने वाला शख्स दिल्ली में धरा गया, पोंजी स्कीम का इस्तेमाल : पुलिस
काफी समय से फरार था आरोपी, सहयोगियों को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देशभर में 80 से ज्यादा लोगों से आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 41 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह व्यक्ति फर्जी निवेश स्कीमों (इसे पोंजी स्कीम्स के नाम से भी जाना जाता है) से जुड़ा था. आरोपी की पहचान गोपाल दलपती के रूप में हुई है. उसे गुरुवार को साकेत अदालत परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया है. उस पर लोगों को लालच देकर उनका पैसे फर्जी स्कीमों में लगाने और हाई रिटर्न देने का वादा करने का आरोप है. 

गोपाल दलपति वीयर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड और वीयर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम की पंजीकृत कंपनी का निदेशक था. कंपनी ने ग्राहकों को उच्च रिटर्न का भरोसा दिलाने के लिए डिबेंचर सर्टिफिकेट भी जारी किए. 

80 से ज्यादा लोगों से करीब आठ करोड़ रुपये की ठगी करने के बाद आरोपी दलपति और उसके सहयोगियों ने कोलकाता और दिल्ली के अपने दफ्तर बंद कर दिए. तब से लेकर वे लापता थे. 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने लोगों से पैसे एकत्र करने के लिए कई बैंक खाते खोले थे. साथ ही पीड़ितों को हाई रिटर्न का भरोसा देने के लिए डिबेंचर भी जारी किए." उसके तीन सहयोगियों अमरेंद्र प्रसाद सिंह, भरत कुमार और संजय कुमार दास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने कहा कि करीब तीन साल पहले केस दर्ज हुआ था तब से आरोपी दलपति फरार था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार पता बदला रहा था. 

वीडियो: 'हेलो टैक्सी' से 250 करोड़ की ठगी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com