भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का हवा में तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस भी मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक 10 हज़ार से ज्यादा कार्यकर्ता एक रैली में शामिल होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इन सबके बीच पुलिसकर्मियों को भी देखा गया. इन प्रदर्शनकारियों के साथ मंत्री और एमएलए भी मौजूद थे.
इन वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर कई कार्यकर्ताओं ने शेयर किया. इसके बावजूद कोई कार्वाई नहीं की गई है. एनडीटीवी ने जब इस मुद्दे पर राजस्व विभाग के मंत्री आर अशोक से बात की तो उन्होंने सवाल को टाल दिया.
कर्नाटक के उडुपी जिले से पिछले साल खबर आई थी कि हिजाब बैन को लेकर मुस्लिम विक्रेताओं को परेशान किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा माता दौड़ रैली का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री समेत कई विधायक शामिल हुए थे. हिन्दू जागरण वेदिके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है.
देखें वीडियो- महान एयरलाइन फ्लाइट की चीन में होगी लैंडिंग, भारत में की थी आपात लैंडिंग की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं