विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

गुरदासपुर हमले में शामिल आतंकियों में एक महिला भी : घायल पुलिसकर्मी

गुरदासपुर हमले में शामिल आतंकियों में एक महिला भी :  घायल पुलिसकर्मी
सुरक्षा कारणों से NDTV ऑपरेशन की ताजा तस्वीरें इस्तेमाल नहीं कर रहा है
दीनानगर: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस थाने पर हुए आतंकी हमले में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सुबह करीब पौने छह बजे अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।

खून से लथपथ इस घायल पुलिसकर्मी ने कहा, हमें पता ही नहीं चला कि वे कब घुस आए और फायरिंग शुरू कर दी। उन लोगों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। इस पुलिसकर्मी ने दावा किया कि आतंकियों में एक महिला भी शामिल थी।

इस पुलिसकर्मी ने कहा, एक गोली मेरे कान के पास से गुजरी। जब मैं मुड़ा तो देखा कि गोली मेरे कंधे में लग गई। पुलिसकर्मी ने कहा कि हमलावरों की संख्या 8-10 थी। वे हर पांच मिनट पर फायरिंग करते रहे। ऐसा लग रहा था मानो धरती हिल रही हो।

समझा जाता है कि ये आतंकी जम्मू के हीरानगर से यहां आए। दीनानगर पुलिस थाने पर हमला करने से पहले उन्होंने शहर में एक बस पर फायरिंग की, जिससे एक यात्री की मौत हो गई। दीनानगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं। दीनानगर, पठानकोट सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां कई अहम सैन्य प्रतिष्ठान हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरदासपुर आतंकी हमला, पंजाब आतंकी हमला, पुलिस थाने पर हमला, दीनानगर, पठानकोट, Gurdaspur Terror Attack, Punjab Terror Attack, Poilce Station Attacked, Dinanagar, Pathankot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com