विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2023

सत्यपाल मलिक के समर्थन में खाप पंचायत के लिए जुटे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हटाया, थाने पहुंचे पूर्व राज्यपाल

जानकारी के मुताबिक हरियाणा और यूपी की खाप पंचायतों के कुछ नेता बैठक के लिए सुबह सत्यपाल मलिक के आवास पर पहुंचे. इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने वहां जमा हुए लोगों को हटा दिया.

सत्यपाल मलिक के समर्थन में खाप पंचायत के लिए जुटे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हटाया, थाने पहुंचे पूर्व राज्यपाल
सत्यपाल मलिक खाप पंचायत के लिए जुटे लोगों के साथ

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई से मिले समन के बाद राजनीति गर्म है. इसको लेकर दिल्ली के आर के पुरम के डीडीए पार्क में खाप पंचायत होनी थी. इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए परमिशन नहीं ली गई थी. इसलिए वहां जमा हुए लोगों को हटाया गया. जानकारी के मुताबिक हरियाणा और यूपी की खाप पंचायतों के कुछ नेता बैठक के लिए सुबह सत्यपाल मलिक के आवास पर पहुंचे. इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई.

सत्यपाल मलिक के आवास पर पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें बताया कि वे आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई बैठक नहीं कर सकते हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ खाप नेताओं को आरके पुरम थाने और कुछ को वसंत कुंज थाने ले गई. इसके बाद सत्यपाल मलिक खुद भी थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने कहा कि हमने उन्हें हिरासत में नहीं लिया है. थाने में कोई भी आ सकता है.

ये भी पढ़ें : ईद की खुशियां मातम में बदलीं : जालौन में छप्पर गिरने से मलबे में दबकर मां और दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें : पुंछ हमला : शहीद कुलवंत के पिता ने भी दिया था सर्वोच्च बलिदान, गर्भवती पत्नी को छोड़ गए जवान हरकिशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
सत्यपाल मलिक के समर्थन में खाप पंचायत के लिए जुटे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हटाया, थाने पहुंचे पूर्व राज्यपाल
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com