विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के मामले में उनकी मां का फिर से बयान दर्ज किया

वालिव पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई, जबकि वह अब तक 23 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और आरोपी शीजान के फोन से तकरीबन 250 पन्नों का चैट और डेटा भी बरामद कर चुकी है

तुनिशा शर्मा और शीजान खान (फाइल फोटो).

मुंबई:

तुनिशा खुदकुशी मामले में उनकी मां का फिर से बयान दर्ज किया गया है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तुनिशा के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया. टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के मामले की जांच कर रही वालिव पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नही पहुंच पाई है. जबकि वह अब तक 23 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी शीज़ान के फोन से तकरीबन 250 पन्नों का चैट और डेटा भी बरामद कर चुकी है.

तुनिशा खुदकुशी से पहले किन मानसिक हालात से गुजर रही थी? उसकी बात और व्यवहार में किस तरह का अंतर आया था? इन सब सवालों  के जवाब तलाशने में जुटी वालिव पुलिस ने एक बार फिर से तुनिशा की मां विनीता शर्मा का बयान लिया. उनके साथ में तुनिशा की मौसी और मामा भी थे.

मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस ने थाने से दूर राजावली पुलिस चौकी में तुनिशा के परिवार को बुलाया था, लेकिन वह इसे ज्यादा देर तक गोपनीय नही रख पाई. थोड़ी ही देर में मीडिया वहां पहुंच ही गया. तकरीबन तीन घंटे के बाद सभी बाहर निकले. तुनिशा की मां ने तो मीडिया से बात नहीं की लेकिन उनके मामा ने कहा कि पुलिस की जांच पर हमें भरोसा है.

इसके पहले दोपहर में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तुनिशा के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक मदद का भरोसा दिलाने के साथ आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का वादा भी किया. 

वालिव पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर को खुदकुशी से पहले तुनिशा और शीजान में बातचीत हुई थी. इसके अलावा पुलिस वह चैट देखने की कोशिश कर रही है जो शीज़ान और उसकी दोस्त के बीच हुई, लेकिन जिसे शीज़ान ने डिलीट कर दिया. पुलिस को लगता है कि शायद उससे कोई सुराग मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com