विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

क्या 'आप' नेताओं के संपर्क में था किसान गजेंद्र, पुलिस को मिला मोबाइल फोन

क्या 'आप' नेताओं के संपर्क में था किसान गजेंद्र, पुलिस को मिला मोबाइल फोन
नई दिल्ली: क्या जंतर-मंतर पर खुदकुशी करने वाला किसान गजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी के नेताओं से संपर्क में था? क्या दिल्ली पुलिस 'आप' के नेताओं से पूछताछ करेगी? इस मामले में जो एफआईआर दर्ज हुई है, वह तो यही इशारा कर रही है।

पुलिस को गजेंद्र सिंह का मोबाइल फोन भी मिल गया है, उसकी छानबीन से पता चला है कि गजेंद्र 'आप' के कई कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क में था। पुलिस पता लगा रही है कि किन-किन कार्यकर्ताओं या फिर नेताओं से वह संपर्क में था।

एक पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम गजेंद्र के घर दौसा भी पहुंच गई है, वहां भी उसके परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है, प्रारंभिक जांच में नहीं लगता कि उसके ऊपर कर्ज का दबाव था।

पुलिस इसे दुर्घटनावश हुई मौत का मामला भी बता रही है। पुलिस अब घटना की वीडियो फुटेज भी देख रही है और पता लगा रही है कि क्या गजेंद्र को किसी ने उकसाया या नहीं।

पुलिस ने खुदखुशी के लिए उकसाने (306 IPC) और पुलिस अफसर को ड्यूटी करने से रोकने (186 IPC) और कॉमन इंटेंशन (34) का मामला दर्ज़ किया है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि पुलिस को उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जब गजेंद्र पेड़ से लटक गया तब उसकी जानकारी उन्होंने कंट्रोल रूम को दे दी थी और बचाने की कोशिश भी की थी।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि पुलिस ने लोगों की नारेबाजी रोकने की गुजारिश भी की, लेकिन नहीं रुकी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह खुदकुशी, किसान की मौत, आम आदमी पार्टी, Delhi, AAP Government, Gajendra Singh, Gajendra Singh Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com