मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जिस चाकू से वार हुआ था, उसका तीसरा टुकड़ा भी बरामद कर लिया है. हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जिस सैलून में जाकर अपना हुलिया बदलवाया, उसमें जाकर भी पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस इस मामले में एक-एक सबूत को बेहद बारीकी से जुटा रही है. सैफ अली खान को उनके घर में घुसकर आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने चाकू से घायल किया था. इस दौरान चाकू के तीन टूकड़े हो गए थे, जिनमें से एक सैफ की पीठ में धंस गया था, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद निकाला. सैफ को इस चोट से रिकवर होने में 5 दिन लगे... अब वह हॉस्पिटल से घर आ चुके हैं.
बांद्रा लेक के पास फेंक दिया था चाकू का टुकड़ा
सैफ अली खान पर हमले के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने चाकू के एक टुकड़े को बांद्रा लेक के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है. पुलिस ने पंचनामा के बाद चाकू के तीसरे टुकड़े को कब्जे में ले लिया है. आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का एक टुकड़ा बांद्रा लेक के पास एक ट्रेंच में फेंक दिया था. इसलिए बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को बांद्रा लेक इलाके में ले गई. पुलिस टीम, आरोपी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक उसी स्थान पर रही. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
आरोपी ने हुलिया भी बदला, लेकिन...!
बांद्रा पुलिस ने सैफ अली हमला मामले में वर्ली कोलीवाड़ा के एक सैलून मालिक से भी पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल वर्ली कोलीवाड़ा में एक सैलून में बाल कटवाने गया था. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे और अपना हुलिया भी बदल लिया था. दरअसल, सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी मोहम्मद शरीफुल सोसायटी के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने अखबारों और मीडिया चैनलों में आरोपी मोहम्मद शरीफुल की फोटो जारी कर दी थी. मोहम्मद शरीफुल ने भी टीवी चैनलों पर अपनी फोटो देख ली थी. इसलिए उसने अपना हुलिया बदलने की प्लानिंग की, लेकिन इसके बावजूद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
चोरी करना था हमलावर का मकसद
पुलिस ने आरोपी के बाल काटने वाले व्यक्ति से पूछताछ की है. हालांकि, क्या बातचीत हुई, ये सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस को उसने बताया कि वह सिर्फ चोरी करने के मकसद से घर में घुसा था. वह नहीं जानता था कि सैफ के घर में चोरी करने के लिए घुस गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सबूत जुटा रही है.
ये भी पढ़ें :- सैफ अली खान ने मुझे बुलाया और... - जान बचाने वाले ऑटो ड्रावर ने बताया मिलने के बाद क्या बोले सैफ अली खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं