विज्ञापन

बिहार-झारखंड की ट्रेनों से हजारों कछुए बरामद-यूपी से चीन तक समझिए तस्करी का नेटवर्क

पुलिस सूत्रों की मानें तो नदियों में आसानी से पकड़ में आनेवाले इन कछुओं को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक भेजा जाता है. इस पूरे इलाके में कछुआ की तस्करी का एक बहुत पुराना नेटवर्क एक्टिव है.

बिहार-झारखंड की ट्रेनों से हजारों कछुए बरामद-यूपी से चीन तक समझिए तस्करी का नेटवर्क
पकड़े गए सभी कछुओं को गंगा, अन्य जलाशयों में छोड़ दिया जाएगा.
  • बिहार, झारखंड और बंगाल से गुजरने वाली ट्रेनों से तस्करी के लिए जिंदा कछुए जब्त किए गए हैं.
  • गया, बरहरवा और अन्य स्टेशनों पर हजारों कछुओं के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
  • पकड़े गए कछुए पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और चीन तक भेजे जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बीते कुछ दिनों से बिहार, झारखंड, बंगाल से गुजरने वाले ट्रेनों से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुए जब्त किए गए हैं. दो दिन पहले गया स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 24 लाख के 48 जिंदा कछुए जब्त किए गए थे। यह सभी तस्करी के लिए बंगाल ले जाए जा रहे थे. झारखंड के बरहरवा स्टेशन पर भी फरक्का एक्सप्रेस से 1000 से ज्यादा कछुए बरामद हुए थे, 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. 15 दिसंबर को गया में ही नेताजी एक्सप्रेस से 76 जिंदा कछुए बरामद हुए थे. इन तीनों कार्रवाई में एक बात कॉमन थी। यह ट्रेनें पश्चिम बंगाल जा रही थी. शुरुआती पुलिसिया जांच में पता चला है कि इन कछुओं को भी बंगाल ले जाया जा रहा था.

बोरे में भरकर ले जाया गया था कछुआ

बोरे में भरकर ले जाया गया था कछुआ

यूपी, बिहार, बंगाल के रास्ते बांग्लादेश और चीन तक तस्करी का नेटवर्क

पुलिस सूत्रों की मानें तो नदियों में आसानी से पकड़ में आने वाले इन कछुओं को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक भेजा जाता है. इस पूरे इलाके में कछुआ की तस्करी का एक बहुत पुराना नेटवर्क एक्टिव है. यूपी में नदियों से इन कछुओं को पकड़ा जाता है, फिर बिहार, झारखंड और बंगाल पहुंचाया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

चीन तक में बेचे जाते हैं कछुए 

वहीं से यह कछुए बांग्लादेश, म्यांमार, चीन तक में बेचे जाते हैं. दून एक्सप्रेस से गिरफ्तार तस्करों ने भी पुलिस को बताया था कि वे आजमगढ़ में मुसहर समुदाय के लोगों से 120 रुपए प्रति किलो की दर से कछुए खरीदते थे। बाद में हजारों की कीमत पर बेच देते.

Latest and Breaking News on NDTV

महंगा बिकता है कछुए का मांस 

कछुए का मांस काफी महंगा बिकता है, इसलिए यह फायदे का सौदा है. चीन, म्यांमार के पेट शॉप्स में भी यह बड़ी कीमत में बिकता है. मूल रूप से इनका उपयोग मांस, पेट के रूप में बिक्री और कुछ दवाओं में इस्तेमाल के लिए होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

गंगा नदी में छोड़े जाएंगे कछुए

वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में पाए जाने वाली करीब 17 प्रजाति के कछुओं की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा है. यही वजह है कि तस्करों ने इस ओर अपना नेटवर्क फैलाया है. लेकिन सिर्फ एक महीने के अंदर रेल पुलिस को हजारों कछुओं की बरामदगी में सफलता मिली है. अब इन सभी कछुओं को गंगा, अन्य जलाशयों में छोड़ दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com