विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

महाराष्ट्र के बीड में पुलिस ने की किसान की निर्मम पिटाई, एसपी ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के बीड में पुलिस ने की किसान की निर्मम पिटाई, एसपी ने दिए जांच के आदेश
बीड़: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक बार फिर पुलिस का निर्मम चेहरा सामने आया है। जिला बैंक में फसल बिमा की रकम जमा कराने आए किसान की पुलिस ने महज़ इसलिए डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी, क्योंकि वह सही ढंग से लाइन में नहीं लगे थे।

मोबाइल से ली गई तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दो पुलिस वाले किसान मनोहर गांधले को जमीन पर गिरा कर डंडों से पीट रहे हैं। वह भी सिर्फ इसलिए कि मनोहर ने कतार में खडे होने से मना कर दिया था।

गौरतलब है कि 31 जुलाई फसल बिमा रकम भरने की आखिरी तारीख है, इसलिए आजकल जिला बैंक में भीड़ ज्यादा रहती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगाई गई है।

पीड़ित किसान मनोहर गांधले 30 जुलाई को बीमा रकम भरने गए थे, लेकिन कतार में खड़े नहीं हुए। पुलिस वालों की नजर में उनकी यह हरकत बड़ा अपराध साबित हुई और इसलिए पुलिस वालों ने डंडों से उनकी बुरी तरह धुनाई कर दी। घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में यह पूरा मामला रिकार्ड कर मीडिया को दे दिया।

जिले के एसपी अनिल पारसकर के मुताबिक, इस तरह की पिटाई की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन मीडिया में पिटाई की तस्वीर देखने के बाद उन्होंने डिप्टी एसपी को जांच का आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, बीड, किसान की पिटाई, Maharashtra, Beed, Farmer Beaten, Cops Beats Farmer, फसल बिमा, Crop Insurance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com