उधमपुर के बसंतगढ़ की संग पुलिस चौकी पर आज शाम को आतंकवादियों ने हमला किया. दो दिन पहले मंगलवार को इस इलाके में एक घातक हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. हालांकि सतर्क पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि हमला करने वाले तीन आतंकी थे और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियार थे.
बसंतगढ़ कठुआ जिले की सीमा पर स्थित है. यहां सोमवार को सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए. इसके बाद घने जंगलों में भारी बारिश के बीच सेना और पुलिस ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कठुआ, उधमपुर और भद्रवाह से शुरू किए गए अभियान में 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे घात लगाकर किए गए हमले के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि जंगलों में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें मारने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. उधमपुर, सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों के घने जंगलों में और अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. आज सुबह कई इलाकों में फिर से तलाशी अभियान चलाया गया.
बसंतगढ़ में 28 अप्रैल को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गांव के रक्षा रक्षक मोहम्मद शरीफ की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं