
कर्नाटक के बेलगावी से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मुस्लिम हेडमास्टर को पद से हटाने के लिए स्कूली बच्चों को जहर देने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना बेलगावी के सवादत्ती तालुक के हुलिकट्टी गांव की है. इस घटना के कारण 12 छात्र बीमार पड़ गए थे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा की और इसे धार्मिक घृणा और कट्टरवाद से प्रेरित एक 'जघन्य कृत्य' करार दिया.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस कृत्य को सांप्रदायिक सद्भाव के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए कहा कि "धार्मिक कट्टरवाद और सांप्रदायिक नफरत जघन्य कृत्यों को जन्म दे सकती है और यह घटना, जिसके परिणामस्वरूप मासूम बच्चों का नरसंहार हो सकता था, इसका प्रमाण है. 'करुणा ही धर्म का मूल है' कहने वाले शरणों की भूमि में इतनी क्रूरता और नफरत कैसे पैदा हो सकती है? मुझे इस समय भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है." इस दौरान भाजपा नेताओं और दक्षिणपंथी संगठनों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए.

बच्चे से पानी में मिलवाया गया था जहर
यह घटना 14 जुलाई को एक सरकारी स्कूल की है, जहां हेडमास्टर सुलेमान गोरीनायक 13 सालों से कार्यरत हैं. आरोपियों ने कथित तौर पर दहशत फैलाने और हेडमास्टर पर दोष मढ़कर उन्हें निलंबित या स्थानांतरित करवाने के लिए स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाकर बच्चों को निशाना बनाया. यह दूषित पानी पीने के बाद बारह छात्र बीमार पड़ गए.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कृष्णा मदार ने पांचवी कक्षा के एक छात्र को जहरीली बोतल थमाई थी और उसे पानी की टंकी में मिलाने के लिए उकसाया था. बताया जा रहा है कि सागर पाटिल और नागनगौड़ा पाटिल ने कृष्णा को ब्लैकमेल किया था और उसके अंतरजातीय संबंधों का पर्दाफाश करने की धमकी दी.
सागर पाटिल पर साजिश रचने का आरोप
पुलिस ने बताया कि श्री राम सेना के तालुक अध्यक्ष सागर पाटिल ने कथित तौर पर यह साजिश रची और जहर मुहैया कराया. उसने कथित तौर पर कबूल किया है कि यह कृत्य स्कूल के एक मुस्लिम हेडमास्टर के प्रति नाराजगी के कारण किया गया था.
छात्र की गवाही और बरामद सबूतों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं