विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

पलट गए मोइली, रात में पेट्रोल पंप बंद करने की कोई योजना नहीं

पलट गए मोइली, रात में पेट्रोल पंप बंद करने की कोई योजना नहीं
वीरप्पा मोइली का फाइल फोटो
नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने मीडिया में आई एक खबर को गलत बताते हुए सोमवार को कहा कि रात में पेट्रोल पंप बंद करने की कोई योजना नहीं है।

मोइली ने यह बयान इन खबरों के आलोक में दिया, जिसमें पेट्रोलियम की मांग घटाने के लिए रात में पेट्रोल पंप बंद रखने की योजना के बारे में बताया गया था। मोइली ने कहा, "हमने कोई फैसला नहीं लिया है।" मोइली ने कहा, "यह हमारी सोच नहीं थी। यह राय साधारण तथा अन्य लोगों ने दी थी।"

मंत्रालय से जारी एक अलग बयान में कहा गया कि सरकार दिन की खास अवधि में ही पेट्रोलियम उत्पादों के रिटेल आउटलेटों पर बेचे जाने की किसी योजना पर विचार नहीं कर रही है।

मोइली ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास जो विचार आए हैं, हम उनकी व्यवहार्यता की जांच कर रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि हमने उसे स्वीकार लिया है या बंद लागू कर रहे हैं।"

मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा की गई आलोचना पर उन्होंने कहा, "भारतीय बेहतर प्रस्ताव दे सकती है।"

भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा था, "देश की मौजूदा हालत को आर्थिक आपदा कहा जा सकता है। ऐसे करने से स्थिति और खराब होगी।"

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता गुरुदास दासगुप्ता ने कहा, "कर्फ्यू की स्थिति है। सरकार को निश्चित रूप से ईरान से पेट्रोल लेना चाहिए।"

पेट्रोलियम मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल आयात बिल में 22 अरब डॉलर की बचत करने की एक योजना बनाई है। मंत्री ने हालांकि कुछ अधिक जानकारी नहीं दी थी, लेकिन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस योजना में ईरान से तेल लेने और उसे रुपये में भुगतान करने की योजना थी, ताकि विदेशी मुद्रा की बचत हो सके।

मंत्रालय 16 सितंबर से बड़े पैमाने पर तेल संरक्षण अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत तेल की मांग करीब तीन फीसदी घटाकर लगभग 2.5 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा की बचत करने की कोशिश की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएमओ, पी चिदंबरम, रात में पेट्रोल पंप बंद, वीरप्पा मोइली, PMO, P Chidambaram, Closing Petrol Pumps At Night, Fuel Demand, Veerappa Moily
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com