विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2011

जल्द ही मतदान कर सकेंगे प्रवासी भारतीय : पीएम

New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को जारी किए जाने वाले दो प्रमुख कार्डों का विलय किया जाएगा और इन अनिवासी भारतीयों को मताधिकार दिलाने के लिए जल्द ही उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। नौंवे प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सिंह ने कहा, "हमने हाल ही में विदेशों में रह रहे भारतीयों के नागरिकता कार्ड और भारतवंशी कार्ड की समीक्षा की है। हमने इन दोनों कार्डों का विलय करने का निर्णय लिया है।" उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के  मताधिकार को विस्तृत बनाने के लिए जरूरी कानूनी बदलाव किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "नए कानूनी प्रावधानों से प्रवासी भारतीय चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।" "मुझे विश्वास है कि इस कदम से भारतीय राजनीति में नई स्फूर्ति का संचार होगा।" प्रधानमंत्री ने 51 देशों के करीब 1,500 प्रतिनिधियों, राजनयिकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल आनंद सत्यानंद इस मौके पर मुख्य अतिथि थे। अन्य वक्ताओं में प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बीके हांडिक और प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव ए. दीदार सिंह शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रवासी भारतीय, मताधिकार, मनमोहन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com