विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी ने फावड़ा उठाकर की अस्सी घाट की सफाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने फावड़ा उठाकर की अस्सी घाट की सफाई
वाराणसी के अस्सी घाट पर सफाई करते पीएम मोदी
वाराणसी:

'स्वच्छ भारत' अभियान का अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी तक प्रसार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फावड़ा उठाकर गंगा नदी के घाटों के आसपास जमा गाद निकाली और उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत नौ लोगों को इसकी कमान सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी अस्सी घाट पहुंचे और घाट पर तीन सीढ़ियां नीचे उतरकर एक अस्थायी मंच तक गए, जहां पांच पुजारी विशेष गंगा पूजा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे थे। मोदी ने गंगा नदी की पूजा में करीब 15 मिनट का समय लगाया और उस समय वहां परिसर में लगे स्पीकरों के जरिये मंत्रोच्चारण की ध्वनि हवा में गूंज रही थी।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत कुछ बीजेपी नेताओं तथा शहर के मेयर राम गोपाल मोहाले के साथ आए प्रधानमंत्री ने इसके बाद हाथ में फावड़ा उठाया और बारिश के मौसम के बाद घाट के समीप जमी भारी गाद निकालने के लिए खुदाई शुरू कर दी।

वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मोदी ने कहा कि दिल्ली में गांधी जयंती के मौके पर शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही वह राज्य में इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की नौ जानी-मानी हस्तियों को यह जिम्मेदारी सौंप रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा पीएम मोदी ने जिन अन्य लोगों को यह जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, गायक कैलाश खेर, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना, चित्रकूट में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्लाइंड के चांसलर स्वामी राम भद्राचार्य, संस्कृत विद्वान देवी प्रकाश द्विवेदी तथा लेखक मनु शर्मा शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, वाराणसी, वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, अस्सी घाट, सफाई अभियान, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Varanasi, PM Modi Visits Varanasi, Swachh Bharat Abhiyaan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com